द आर डी डी शो कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती शो मे फैशन मे देश की सबसे होनहार प्रतिभाओं मे से एक टीना रांका ने शिरकत की। आर डी डी शो की ऑनर रिड्ज़ ने बताया की टीना रांका का नाम इंडिया के टॉप 10 डिज़ाइनर मे आता है। बता दे टीना ने देश विदेश मे कई शोज़ और एग्जिबिशन किए है जिसमें टीना को बहुत सहराया गया है और सम्मानित भी किया गया है, टीना ने दुबई, यूएस, लंदन इत्यादि कई देशों मे शो किए है। टीना फैशन डिज़ाइनिंग के अलवा एक कथक डांसर और स्पोर्ट्समेन भी है, टीना रांका पुणे वारियर टेनिस टीम की ऑनर भी है जिसकी ब्रैंड अम्बेसेटर सोनाली बेंद्रे है। रिड्ज़ ने बताया की टीना ने बॉलीवुड सेलिब्रिटी के साथ भी टॉक शो किए है इसके अलावा एसिड विक्टिम के साथ भी शो किए है, टीना ने बताया की मुझे बहुत अच्छा लगा एसिड विक्टिम के साथ शो करके। रिड्ज़ ने बताया की टीना नेक दिल इंसान है उनसे मिलकर अच्छा लगा और बहुत कुछ सिखने का मौका मिला।

More Stories
रॉयल मेमोरीज फिल्म्स और बी आर इंटरनेशनल फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी “चंबल यात्रा” की इस साल होगी दर्शको के सामने, यह एक परिवर्तनकारी सिनेमाई अनुभव होगी।
सोलन के रेलवे स्टेशन पर आज पर्यावरण संरक्षण को लेकर इनरव्हील क्लब सोलन मिड़टाउन द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।