इंदोर : निर्माता महेश पुराणिक और सागर पंडित के मिनट मोशन्स बॅनर तले बन रही नई वेब सिरीज ‘धोका’ की शुटिंग बुधवार, 17 अगस्त से इंदोर के महू में शुरु हुई। इस क्राईम थ्रिलर और सस्पेंन्स से भरी वेब सिरीज का लेखन और निर्देशन रेणुका शाहू ने किया है। इस वेब सिरीज का कैमरा निर्देशन लवकुश मिश्रा का है। इसमें निलम पाटीदार, रमित थडानी, बिनेत त्रिपाठी मुख्य भूमिका में है। चार ऐपिसोड में बन रही यह वेब सिरीज सितंबर में दर्शकों को देखने को मिल सकती है। वेब सिरीज की कहाणी के हिसाब से लोकेशन होने की वजह से इस वेब सिरीज का शुटिंग इंदोर के महू में हो रहा। इसके अलावा अब इंदोर का महू भी सिल्वर स्क्रिन के ओटीटी प्लैटफॉर्म पर दिखने लगा है।


More Stories
रॉयल मेमोरीज फिल्म्स और बी आर इंटरनेशनल फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी “चंबल यात्रा” की इस साल होगी दर्शको के सामने, यह एक परिवर्तनकारी सिनेमाई अनुभव होगी।
सोलन के रेलवे स्टेशन पर आज पर्यावरण संरक्षण को लेकर इनरव्हील क्लब सोलन मिड़टाउन द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
महिला काव्य मंच शिमला इकाई की आज मासिक काव्य गोष्ठी की गई।