इंदोर : निर्माता महेश पुराणिक और सागर पंडित के मिनट मोशन्स बॅनर तले बन रही नई वेब सिरीज ‘धोका’ की शुटिंग बुधवार, 17 अगस्त से इंदोर के महू में शुरु हुई। इस क्राईम थ्रिलर और सस्पेंन्स से भरी वेब सिरीज का लेखन और निर्देशन रेणुका शाहू ने किया है। इस वेब सिरीज का कैमरा निर्देशन लवकुश मिश्रा का है। इसमें निलम पाटीदार, रमित थडानी, बिनेत त्रिपाठी मुख्य भूमिका में है। चार ऐपिसोड में बन रही यह वेब सिरीज सितंबर में दर्शकों को देखने को मिल सकती है। वेब सिरीज की कहाणी के हिसाब से लोकेशन होने की वजह से इस वेब सिरीज का शुटिंग इंदोर के महू में हो रहा। इसके अलावा अब इंदोर का महू भी सिल्वर स्क्रिन के ओटीटी प्लैटफॉर्म पर दिखने लगा है।


More Stories
पृथ्वी दिवस पर भाषण प्रतियोगिता, सोलन की स्वास्तिका ने अंग्रेजी में व शमरोड की सिमरन ने हिंदी में जीता प्रथम पुरस्कार
संभव करेगा युवा संवाद का शंखनाद