फरीदाबाद में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा हैं,,,,,,,,आरोपी बेखौफ होकर संगीन अपराधों को अजाम दे रहे हैं,,,,,,,,ऐसे में महिलाएं भी सुरक्षित नहीं है,,,,,,ताजा मामला एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का सामने आया हैं,,,,, बतादें कि आरोपी युवक बेल पर जेल से बाहर आया था,,,,,,,दरअसल पीड़िता के पड़ोस में छह-सात महीने पहले आरोपी युवक रहने आया था,,,,,,,जिसके बाद वह युवती को नीलम चौक स्थित oyo में ले गया ,,,,,,और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया साथ ही आरोपी ने युवती का अश्लील वीडियो भी बनाया और फिर बार बार उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे सम्बन्ध बनाने का दबाव डाला,,,,,,, पीड़िता की शिकायत पर महिला पुलिस एनआईटी की टीम ने आरोपी को किया सिविल अस्पताल बादशाह खान से गिरफ्तार किया,,,,,,,,, पुलिस ने बताया कि आरोपी पर राजस्थान में भी 376 IPC के तहत मुकदमा दर्ज है,,,,,,, आरोपी 376 के मामले में बेल पर चल रहा है,,,,,,,
More Stories
अनुपमा अतुल जी के ग्रांड म्यूजिकल शो के साथ मिस मिसेज एवरग्रीन इंडिया 24 हुआ सम्पन्न
गांधी जयंती पर “महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2024 ‘ का होगा आयोजन मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल)
एक्ट्रेस सपना पटेल को भीम रत्न अवार्ड से नवाजा गया।