December 12, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

बॉलीवुड एक्टर रियाज कुरैशी ने केक काटकर मनाया फिल्म निर्देशक बबलू गद्दी का जन्मदिन

गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –
पुखरायां ( कानपूर देहात ) समाचार –
कानपुर देहात के पुखरायां निवासी रियाज़ कुरैशी ने दी । फिल्म डायरेक्टर बबलू गद्दी को उनके जन्मदिन की मुबारकबाद। रियाज कुरैशी ने बताया ।कि बबलू गद्दी बहुत ही अच्छे निर्देशक है । इनके निर्देशन में कई फिल्में बन चुकी हैं। और इस बर्थडे को और शानदार बनाने के लिए इन्होंने आज दो और फिल्मों का मुहूर्त किया । जिनका नाम प्रेमधुन और राइफल वाज है । इस फिल्म की शूटिंग 25 जुलाई से स्टार्ट होगी । इन दोनों फिल्म का कांसेप्ट बहुत ही अच्छा है । रियाज कुरैशी भी इन दोनों फिल्मों में अहम भूमिका में नजर आएंगे । बबलू गद्दी के निर्देशन में बनी । फिल्म द पावर ऑफ किन्नर और हमदर्द जल्द ही रिलीज होंगी । रियाज कुरैशी ने बबलू गद्दी की लंबी उम्र की दुआ मांगी और कहा कि वह अपने प्रोफेशन में हमेशा कामयाब रहें। और एक के बाद एक फिल्में करते जाएं।