April 25, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

कोरोना: फरवरी के बाद पहली बार आए 20 हजार से ज्यादा नए केस, 38 की मौत

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 20 हजार 139 नए केस सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 38 लोगों की मौत हुई है. बीते कुछ दिनों से देश में कोरोना के रफ्तार में एक बार फिर से तेज नजर आ रही है. वहीं बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 16906 कोरोना के नए मामले सामने आए थे. वहीं आज जारी किए कल के मुकाबले आज 3233 मामलों का इजाफा हुआ है.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते दिन 16 हजार 482 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. वहीं अब देश में कल के आंकड़े के बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 36 हजार 76 हो गई है. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, संक्रमण की दैनक दर 5.10 प्रतिशत है और साप्ताहिक दर 4.37 प्रतिशत है.

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना वायरस महामारी से पीड़ित होकर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,30,28,356 हो गई है. देश में इस समय कोरोना महामारी से रिकवरी रेट 98.49 फीसदी है.
देशभर में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत अबतक देश में कोरोना वैक्सीन की कुल 199.27 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है. साथ ही देश में कोरोना के 86.81 करोड़ कोरोना टेस्ट हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आकंड़ों पर गौर किया जाए तो देश में करीब 145 दिन बाद एक दिन में कोरोना वायरस के 20 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. पिछले कुछ दिनों से भारत में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ताजा मामलों के बाद देश में अब कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,36,89,989 हो चुकी है. वहीं, कोरोना के कारण होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 5 लाख 25 हजार 557 हो गया है.