September 13, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

केरल में आरएसएस कार्यालय पर बम से किया हमला, विस्फोट से क्षतिग्रस्त हुई इमारत

केरल के कन्नूर जिले मेें आज मंगलवार को पय्यानुर में आरएसएस कार्यालय पर बम से हमला किया गया है. पय्यान्नूर पुलिस के अनुसार यह घटना आज सुबह हुई है. घटना में इमारत को नुकसान पहुंचा है और इमारत की खिड़की के शीशे टूटे गए हैं. धमाका इतना तेज था कि आसपास का पूरा इलाका दहल गया.

बताया जा रहा है कि घटना के समय तक अधिकांश लोग अपने घरों में सो रहे थे. लेकिन जैसे ही तेज आवाज में धमाका हुआ तो लोगों की नींद टूटी. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. घटना में किसी के घायल होने या हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है.

गौरतलब है कि इससे पहले आरएसएस कार्यालय को निशाना बनाया जा चुका है. साल 2017, जुलाई में संघ कार्यालय में तोडफ़ोड़ और आगजनी की गई थी. उस समय माकपा कार्यकर्ताओं पर घटना में शामिल होने का आरोप लगा था. फिलहाल भाजपा नेता टॉम वडक्कन ने हमलों को रोकने में असफल साबित होने के लिए राज्य प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है.