केरल के कन्नूर जिले मेें आज मंगलवार को पय्यानुर में आरएसएस कार्यालय पर बम से हमला किया गया है. पय्यान्नूर पुलिस के अनुसार यह घटना आज सुबह हुई है. घटना में इमारत को नुकसान पहुंचा है और इमारत की खिड़की के शीशे टूटे गए हैं. धमाका इतना तेज था कि आसपास का पूरा इलाका दहल गया.
बताया जा रहा है कि घटना के समय तक अधिकांश लोग अपने घरों में सो रहे थे. लेकिन जैसे ही तेज आवाज में धमाका हुआ तो लोगों की नींद टूटी. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. घटना में किसी के घायल होने या हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है.
गौरतलब है कि इससे पहले आरएसएस कार्यालय को निशाना बनाया जा चुका है. साल 2017, जुलाई में संघ कार्यालय में तोडफ़ोड़ और आगजनी की गई थी. उस समय माकपा कार्यकर्ताओं पर घटना में शामिल होने का आरोप लगा था. फिलहाल भाजपा नेता टॉम वडक्कन ने हमलों को रोकने में असफल साबित होने के लिए राज्य प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है.
More Stories
अनुपमा अतुल जी के ग्रांड म्यूजिकल शो के साथ मिस मिसेज एवरग्रीन इंडिया 24 हुआ सम्पन्न
गांधी जयंती पर “महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2024 ‘ का होगा आयोजन मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल)
एक्ट्रेस सपना पटेल को भीम रत्न अवार्ड से नवाजा गया।