December 6, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

कोलकत्ता की मिसेज एशिया विनर हिना कौसर को किया गया सम्मानित

बॉलीवुड फिल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –

21 मातृशक्तियों को मिला ‘आधी आबादी’ सम्मान,बेस्ट मॉडल ऑफ इंडिया के क्षेत्र में हिना कौसर उन्नाव, उत्तर प्रदेश में हुई सम्मानित, महिला दिवस की पूर्व संध्या पर टर्बो इवेंट व इंडियन इवेंट सल्यूशन्स के द्वारा टॉप 21 राष्ट्रीय महिला उपलब्धि अवार्ड 2022 ‘आधी आबादी’ कार्यकम का आयोजन होटल शिवा इन मे किया गया। देश के अलग अलग शहरों से अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति चिन्ह, अंगवस्त्र, माला, फलों की टोकरी आदि भेंट कर सभी का सम्मान किया गया। कोलकाता से मिसेज एशिया हिना कौसर, समरजीत रंधावा बॉलीवुड सिंगर मुम्बई, दुआ भट्ट सिने अभिनेत्री जम्मू कश्मीर, साउथ फिल्मों की अभिनेत्री प्रज्ञा गौतम, मेकअप और समाजसेवा में सुजा दास गुप्ता आसाम, मॉडलिंग में मिस इंडिया क्वीन हेमा माधवानी प्रयागराज, विमानन के क्षेत्र से सना सिद्दीकी जम्मू कश्मीर, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार क्षेत्र से शिल्पी चौधरी लखनऊ, मूक बधिर बच्चों के भविष्य निर्माण में समर्पित गीतांजलि नायर लखनऊ, क्लासिकल डांस की नेशनल फेम स्मृति भंडारी लखनऊ, शास्त्रीय नृत्य में विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली अंकिता बाजपई लखनऊ, प्रखर समाजसेविका निम्मी अरोरा उन्नाव, युवा व्यावसायी रेनू मिश्रा उन्नाव, सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता विदुषी बाजपई बांगरमऊ, गायकी में दीपिका शुक्ला कानपुर, सिंगल मदर व अंगनवाडी कार्यकत्री सबिया सुल्ताना उन्नाव, यंगेस्ट मेकअप अर्टिस्ट नीलाक्षी साहू अचलगंज, कानपुर से फैशन डिज़ाइनर साबिस्ता अफ़ज़ल व नूर अफ़सा, जम्मू कश्मीर से रणजी क्रिकेट खिलाड़ी महक सूफी का सम्मान हुआ। मुख्य अतिथि के तौर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह व राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका सुधा देवी शुक्ला व वरिष्ठ नेत्री आरती बाजपेई ने सभी का सम्मान करते हुए बधाइयाँ दीं। अतिथियों और आयोजकों सलमान शफ़ीक़, डॉ मनीष सिंह सेंगर, लक्ष्य निगम, संजय शुक्ला, एवन ठाकुर, सलमान शाहिद आदि ने दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ कराया। ताल अकादमी के बच्चों ने गणेश स्तुति सहित महिला सशक्तिकरण पर आधारित कई मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियां दीं। अतिथियों को आयोजकों ने प्रतीक चिन्ह, अंग वस्त्र व माल्यार्पण कर सम्मानित किया। ऑर्गेनाइजर मनीष सिंह सेंगर और सलमान शफ़ीक़ ने सभी अवार्डी का विस्तृत परिचय और उनकी उपलब्धियां रेखांकित करते हुए आमन्त्रित किया।हिना कौसर ऑर्गेनाइजर सलमान शफीक, मनीष सिंगर, लक्ष्य निगम और सारे टीम को धन्यवाद कहते हुए कहती हैं के उनका उन्नाव शहर में पहली बार आना और उन्नाव शहर का प्यार और स्नेह के साथ इतना बड़ा सम्मान पाना मेरे लिए गर्व की बात है. महिलाओं को महिला दिवस के दिन सम्मान और अवॉर्ड महिलाओं को अपने क्षेत्र में आगे बढ़ने में प्रोत्साहित करता है।