हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुल्लू (Kullu) में बस दुर्घटना (Bus Accident) में बच्चों समेत 16 लोगों की मौत होने की खबर है. इस हादसे पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) समेत कई अन्य नेताओं ने भी दुख जताया है. बताया जा रहा है कि ये बस खाई में गिर गई जिसकी वजह से इतना बड़ा हादसा हुआ. पीएम मोदी ने इस हादसे को दिल दहला देने वाला बताया है.
जानकारी के मुताबिक सैंज की ओर जा रही बस जांगला गांव के पास सुबह करीब साढ़े आठ बजे खाई में गिर गई. इस हादसे पर पीएम मोदी और सीएम जयराम ठाकुर के अलावा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदियो ने भी दुख व्यक्त किया है. कहा जा रहा है कि इस बस में स्कूल के बच्चों समेत गांव के लोग भी सवार थे.पीएम मोदी और सीएम जयराम ठाकुर ने जताया दुख
कुल्लू में हुए बस दुर्घटना के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुआ बस हादसा दिल दहला देने वाला है. इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मुझे उम्मीद है कि जो घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे. स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है. इसके अलावा सीएम जयराम ठाकुर ने कहा है कि कुल्लू की सैंज घाटी में एक निजी बस के हादसे का दुखद समाचार मिला. पूरा प्रशासन मौके पर है,घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है. ईश्वर इस घटना में दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोकग्रस्त परिवारजनों को संबल प्रदान करें. ईश्वर से कामना करता हूं कम से कम लोग हताहत हुए हों.
More Stories
अनुपमा अतुल जी के ग्रांड म्यूजिकल शो के साथ मिस मिसेज एवरग्रीन इंडिया 24 हुआ सम्पन्न
गांधी जयंती पर “महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2024 ‘ का होगा आयोजन मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल)
एक्ट्रेस सपना पटेल को भीम रत्न अवार्ड से नवाजा गया।