December 3, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

प्रत्येक महिला को अपने जीवन में कंही न कंही संधर्ष करना पड़ता हैं।

गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –

मुम्बई की मॉडल तथा नृत्य टीचर प्रिया परमार से जब मुलाक़ात हुयी । उन्होंने आजकल होने बाली परेशानियो में परेशानी से महिलाये कंही न कंही कम नही जूझ रही हैं। किसी न किसी रूप में आज महिलाये संधर्ष कर रही हैं। जैसे कोई सरकारी नोकरी के लिए, कोई दहेज प्रकरण में, कोई घरेलू हिंसा में , कोई का पति न होने के कारण , कोई का बच्चा न होने के कारण , अपना सपना पूरा करने के लिए , ऐसी कई तरह की परेशानिया देखने को मिल रही हैं। ऐसे में अपने मन में शान्ति का होना अति आवश्यक हैं। हमेशा इंसान को पॉजिटिव सोच रखना चाहिए।जिससे निगेटिव सोच रखने से खुद परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं। इस लिए मुझे लगता है कि सफल महिला अपनी भीतरी इच्छाशक्ति का उपयोग कर स्वयं के लिए विभिन्न संभावनाओं का निर्माण करती है चाहे वह घर हो या कार्यस्थल मैंने अपने जीवन में बहुत से उतार-चढ़ाव देखे हैं । जिसके आधार पर मैंने या अनुभव किया है । कि एक महिला को अपनी जिंदगी खुद ही सामान्य पड़ती है । हर मुसीबत का सामना डट कर करना है । उसकी शक्ति कहलाती है मैंने अपने जीवन में जितनी भी महिलाओं से मिली हूं । उनमें से बहुतों का जीवन यात्रा आसान नहीं रही है।लेकिन ज्यादातर महिलाओं का जीवन तनावपूर्ण ही रहा है ।उनमें से एक मैं भी हूं । और हर परिस्थितियों में मैंने खुद को बिल्कुल अकेला पाया है । इसके बावजूद मैंने कभी हिम्मत नहीं हारी और अपनी आगे के सफर में अपने खुद के सपने जो कि मुझे ही पूरे करने हैं । वह यथासंभव करने का प्रयास करूंना हैं। एक समाज सेविका होने के साथ-साथ मैं एक नृत्य शिक्षिका भी हूं । जो जीवन में एक और सफलता दूसरी सफलता को योगदान देती हूं । अतः हमें जीवन की छोटी-मोटी समस्याओं से घबराना नहीं चाहिए बल्कि हमेशा उनसे सीख कर आगे बढ़ते रहना चाहिए।