September 13, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

एयरफोर्स भर्ती का पूरा शेड्यूल जारी, 24 जून से रजिस्ट्रेशन और इस तारीख से शुरू होगा कोर्स

अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) को लेकर इंडियन आर्मी के बाद अब इंडियन एयरफोर्स (IAF) ने भी नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। एयरफोर्स में भर्ती को लेकर 24 जून से 05 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन होगा। इस भर्ती के लिए 10वीं पास से लेकर डिप्लोमा होल्डर या वोकेशनल उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर शुरू होगी। भर्ती का पूरा शेड्यूल नीचे दिया गया है।
IAF Agneepath Scheme 2022: महत्वपूर्ण तारीखें

Phase I-

रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख- 24 जून 2022
रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख- 05 जुलाई 2022
स्टार एग्जाम (ऑनलाइन)- 24 जुलाई 2022 से 31 जुलाई 2022 तक
फेज 2 के एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- 10 अगस्त 2022

Phase II-

फेज 2 का आयोजन- 21 अगस्त 2022 से 28 अगस्त 2022 तक
मेडिकल- 29 अगस्त 2022 से 8 नवंबर 2022

Result & Enrolment

प्रोविजनल सेलेक्शन लिस्ट- 1 दिसंबर 2022

एनरोलमेंट लिस्ट एंड कॉल लेटर- 11 दिसंबर 2022
एनरोलमेंट पीरियड- 22 दिसंबर 2022 से 29 दिसंबर 2022
कोर्स शुरू होने की तारीख- 30 दिसंबर 2022

योग्यता
जनरल ड्यूटी (जीडी) सैनिक की भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता कक्षा 10वीं पास ही रहेगी। अलग-अलग श्रेणियों में 10वीं-12वीं पास युवाओं को मौका दिया जाएगा।

उम्र सीमा
17.5 साल से 23 साल तक के उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

क्या होगी सैलरी?
अग्निवीर को पहले साल 30 हजार महीने सैलरी मिलेगी। दूसरे साल अग्निवीर यह बढ़कर 33 हजार, तीसरे साल 36.5 हजार तो चौथे साल 40 हजार रुपये हो जाएगी। हालांकि इनकी सैलरी में से सेवानिधि पैकेज के लिए हर बार 30-30 फीसदी कटेगा। जैसे पहले साल में 30 हजार रुपये मिलने हैं। लेकिन इसमें से 21 हजार रुपये ही इन-हैंड आएंगे। बाकी 30 फीसदी यानी 9 हजार रुपये अग्निवीर कॉर्प्स फंड में जमा होंगे। इस फंड में इतनी ही राशि (9 हजार रुपये) सरकार भी डालेगी। यही पैसा 4 साल की ट्रेंनिंग के समाप्त होने के बाद सेवा निधि के रूप में मिलेगा।

ऐसे कर पाएंगे अप्लाई
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर आसानी से 24 जून से आवेदन कर सकेंगे।