October 6, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

सुबह उठते ही न देखें ये 5 चीजें, वरना पूरा दिन रहेगा ख़राब, आ सकती है कई मुश्किलें

सुबह –सुबह उठकर शुभ या मंगलकारी चीजों को देखने से पूरा दिन शुभ होने की मान्यता है. इसलिए सुबह के समय उन चीजों को भूलकर भी नहीं देखना चाहिए, जो धर्म और वास्तु शास्त्र में अशुभ मानी गई हों. अशुभ और अमंगलकारी चीजों को देखने से दिन तो खराब होता ही है, बल्कि कई मुश्किलें भी खड़ी हो जाती है. ऐसे में सुबह आंख खुलते ही इन 5 चीजों को भूलकर भी नहीं देखना चाहिए.

आक्रामक पशु पक्षी की तस्वीर न देखें: वास्तु शास्त्र के अनुसार सुबह उठते ही देवी-देवतों की पूजा के अतिरिक्त कुछ ऐसी क्रियाएं करनी चाहिए जो पूरे दिन को मंगलमय कर दें. लोगों को सुबह उठते ही ऐसी तस्वीरों को नहीं देखना चाहिए, जिसमें पशुओं की आकृति आक्रामक हो. ऐसी तस्वीरों को देखने से कई मुश्किलें आ सकती है. किसी से विवाद हो सकता है.

सुबह उठते ही आइना में अपना मुंह न देखें

कुछ लोग सुबह उठते ही आइना में अपना मुंह देखते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा करना अशुभ माना जाता है.

न देखें परछाई

माना जाता है कि सुबह उठते ही अपनी या किसी दूसरे की परछाई नहीं देखना चाहिए. सुबह सुबह परछाई देखना अशुभ या अमंगलकारी माना जाता है. छाया देखने से मनुष्य में डर, तनाव और भ्रम बढ़ता है.

तेल लगे वर्तन न देखें

सुबह उठते ही तेल लगे या जूठे बर्तन नहीं देखने चाहिए. कहा जाता है कि सुबह तेल लगे बर्तन देखने से नकारात्मक उर्जा में वृद्धि होती है. इसलिए रात का जूंठा बर्तन रात में ही साफ़ कर लेना चाहिए. इसे सुबह के लिए नहीं छोड़ना चाहिए.
सुबह उठने के बाद बाहर लड़ाई करते कुतों को नहीं देखना चाहिए. अशुभ होता है.
सुबह उठते ही एकदम से टॉयलेट का कमोड नहीं देखना चाहिए. इसमें राहु का वास होता है.