बिहार में अग्निपथ स्कीम के विरोध के दौरान बम से थाना उड़ाने का साजिश सामने आई है। मामला नवादा जिले के रजौली का है। यहां प्रदर्शन के दौरान रजौली थाना को बम से उड़ाने की साजिश रची गई। एक वॉट्सएप ग्रुप में बम से जुड़ी चैटिंग हुई है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वॉट्सएप ग्रुप में थाना को बम से उड़ाने, प्रदर्शन में लाठी-डंडे के साथ पिस्तौल और AK-47 लाने की चर्चा की गई है। इसे लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है। अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानों की पुलिस रजौली में गश्त कर रही है।दरअसल, नवादा के रजौली में अग्निपथ के विरोध में सेना में बहाली की तैयारी करने वाले युवाओं ने बंद का बुलाया था। बंद के लिए आर्मी ड्रीम बॉयज नामक वॉट्सएप ग्रुप में आपत्तिजनक चैटिंग हुई। इस चैटिंग में थाना को उड़ाने के लिए बम, प्रदर्शन में पिस्टल, एके 47 लाने की बाते की गईं। वॉट्सएप ग्रुप में हुई यह चैटिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस अलर्ट मोड में आ गई। रजौली एसडीएम आदित्य कुमार पीयूष, एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय समेत कई अधिकारी कमान संभाले हुए हैं।हिरासत में दो दर्जन युवा
इस मामले में लगभग दो दर्जन युवाओं को हिरासत में लिया गया है। ग्रुप के एडमिन व चैटिंग करने वालों को खोजा जा रहा है। जगह-जगह पुलिस की तैनाती की गई है। नवादा की जिलाधिकारी उदिता सिंह पुलिस कप्तान गौरव मंगला की ओर से सभी लोगों से अपील की गई है कि सभी लोग शांति बनाए रखें। बिना इजाजत के कोई भी जुलूस नहीं निकालें।अगर कोई जुलूस निकालता हैं तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।
बेगूसराय: बवाल के बीच हाइवे पर उतेर एसपी, फ्लैग मार्च कर दिए निर्देश
बेगूसराय में अग्निपथ स्कीम को लेकर जारी भारी बवाल के बीच एसपी योगेंद्र कुमार दल बल के साथ सड़कों पर निकले हैं। शहर में एसपी योगेंद्र कुमार ने ट्रैफिक चौक से हर हर महादेव चौक तक पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया। एसपी ने कहा कि छात्रों से अपील है कि वे शांतिपूर्ण प्रदर्शन करें, लेकिन किसी भी तरह से उग्र प्रदर्शन करने पर बेगूसराय पुलिस वीडियो के आधार पर पहचान कर सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी। एसपी ने कहा कि लखमीनिया स्टेशन पर टायर जलाकर जाम किया गया था, जिसे खाली करा लिया गया है, सभी स्टेशनों पर सुरक्षा बल की तैनाती की गई है पूरे जिले में पुलिस अलर्ट में है हर चौक चौराहा पर पुलिस की तैनाती की गई है ताकि कहीं से भी किसी तरह की घटना ना हो।
More Stories
अनुपमा अतुल जी के ग्रांड म्यूजिकल शो के साथ मिस मिसेज एवरग्रीन इंडिया 24 हुआ सम्पन्न
गांधी जयंती पर “महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2024 ‘ का होगा आयोजन मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल)
एक्ट्रेस सपना पटेल को भीम रत्न अवार्ड से नवाजा गया।