April 17, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

पहली बार इस हाइड्रोजन कार का इंटीरियर सामने आया, डैशबोर्ड पर इतना बड़ा डिस्प्ले मिलेगा

फ्रांस मैन्युफैक्चरर कंपनी ने अपनी हाई-एंड हाइड्रोजन-पावर्ड कॉन्सेप्ट कार होपियम माकिना विजन कॉन्सेप्ट कार को रिवील कर दिया है। ये पहली बार है जब कंपनी ने इस का इंटीरियर की इमेज जारी की है। इसका डिजाइन ऑटोमोटिव डिजाइनर फेलिक्स गोडार्ड (automotive designer Félix Godard) ने तैयार किया है। ये पोर्श, टेस्ला और ल्यूसिड के लिए भी डिजाइन तैयार कर चुकी है। इस मॉडल को 17 से 23 अक्टूबर, 2022 के दौरान पेरिस मोटर शो में पेश किया जाएगा।

डैशबोर्ड में एक बड़ा से डिस्प्ले मिलेगा
इस सेडान के इंटीरियर की बात की जाए तो इसके डैशबोर्ड में एक बड़ा से डिस्प्ले दिया है, जो ड्राइवर और पैसेंजर दोनों के लिए काम का है। खास बात है कि यह एक वेव लाइक मोशन में फुल या मिनिमाइज्ड लेआउट में बदल सकता है। इसमें हैप्टिक कंसोल इंटरफेस के साथ एक नया सेंसरी कनेक्शन मिलता है। बैक सीट वाले पैसेंजर बिना समझौता का बाहर का बड़ा और बेहतर सीन दिखता है। हालांकि, जितनी इमेज अभी रिलीज की गई हैं उसमें डार्क शेड नजर आ रहा है। माना जा रहा है कि इंटीरियर में इस्तेमाल किया जाने वाला मैटेरियल काफी हाई क्वालिटी का होगा। क्या होती है हाइड्रोजन कार?
ये एक इलेक्ट्रिक कार ही है, लेकिन इसे चलाने के लिए जो जरूरी इलेक्ट्रिसिटी चाहिए होती है, वह इसमें लगे हाइड्रोजन फ्यूल सेल (Hydrogen Based Fuel Cell Electric Vehicle) से जेनरेट होती है। ये फ्यूल सेल वायुमंडल में मौजूद ऑक्सीजन और इसके ईंधन टैंक में भरे हाइड्रोजन के बीच केमिकल रिएक्शन कराकर बिजली पैदा करते हैं। केमिकल रिएक्शन से इन दोनों गैस के मिलने से पानी (H2O) और इलेक्ट्रिसिटी जेनरेट होती है। इसी इलेक्ट्रिसिटी से कार चलती है। जबकि इसमें लगी पावर कंट्रोल यूनिट एक्स्ट्रा बिजली को कार में लगी बैटरी में स्टोर के लिए भेज देती है।टोयोटा भी बना चुकी हाइड्रोजन कार
टोयोटा ने भी एक मिराई हाइड्रोजन कार बनाई है। मिराई एक हाइड्रोजन फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक वाहन है, जिसमें तीन हाइड्रोजन टैंक और फ्यूल सेल हैं, जो हाइड्रोजन के लिए है। कार में एक लिथियम ऑयन बैटरी और एक इलेक्ट्रिक मोटर भी है। तीन हाइड्रोजन टैंक हैं, जिनमें 5.6 किलोग्राम हाइड्रोजन आ सकती है। इसका मतलब है कि यह 600 किमी से अधिक जाने के लिए पर्याप्त है लेकिन यह कार 1000 किमी से अधिक जाने में कामयाब है। यह प्रदूषण नहीं करती हैहाइड्रोजन टैंक को बेहतर एर्गोनॉमिक्स के हिसाब से दिया गया है। इसमें JBL ऑडियो सिस्टम और टिकाऊ लेदर अपहोल्स्ट्री के साथ इंटीरियर भी शानदार है।