November 11, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

195 देश -विदेश की सभी 6500 भाषाओं में फ़िल्म वीनस ब्राइटेस्ट स्टार फ़िल्म फेस्टिवल 2022 का होगा आगाज़….

रॉयल मेमोरीज फिल्म्स के द्वारा महाराष्ट्र के मुंबई शहर में “वीनस ब्राइटेस्ट स्टार द्वारा फ़िल्म फेस्टिवल 2022” का पहली वार फ़िल्म फेस्टिवल का आगाज़ किया जा रहा है जिसमे 195 देश -विदेश की सभी 6500 भाषाओं की फ़िल्म के सबमिशन की प्रक्रिया 10 जनवरी से शुरू हो चुकी है और यह प्रक्रिया 1 अप्रैल तक जारी रहेगी। जिसमे प्रतिभागी अपने सभी तरह के प्रोजेक्ट को 1अप्रैल तक ही ऑनलाइन माध्यम से जमा करवा सकते है 15 अप्रैल को इस फ़िल्म फेस्टिवल के सम्मानित लोगों के द्वारा सभी सम्मानित फ़िल्म निर्माताओं की फिल्मों का अधिकारिक चयन किया जायेगा। 2 जुलाई को चयनित फिल्मों का आखरी निर्णय सम्मानित निर्णायक द्वारा किया जायेगा और जो भी जिस भी कला मे अव्वल होगा उसे सम्मानित निर्णायक और अतिथि द्वारा अवार्ड और सर्टिफिकेट के साथ जो भी तीन उत्तम फिल्म की कैटेगरी मे फ़िल्म चयन होगीं उनको उपहार के तौर पर अलग अलग नगद भुगतान दिया जायेगा। वैसे तो वीनस ब्राइटेस्ट स्टार फ़िल्म फेस्टिवल 2022 की तरफ से सभी सम्मानित फिल्मकारों को उनके मनोवल को बढ़ाने के लिए “वीनस ब्राइटेस्ट स्टार फ़िल्म फेस्टिवल” की तरफ से एक ट्रॉफी और सर्टिफिकेट प्रदान किये जायेंगे। ताकि फिल्मकार आगे भी अपनी काफ़ी अच्छी फ़िल्में लोंगो के सामने लाते रहें। अगर कोई फिल्मकार अपने द्वारा बनायीं फ़िल्म को इस फेस्टिवल मे सबमिट करना चाहता है वो “वीनस ब्राइटेस्ट स्टार फ़िल्म फेस्टिवल के गूगल फॉर्म पर जाकर अपनी फ़िल्म की जानकारी जमा कर सकता है इसके लिए फिल्मनिर्माता को 201/- रुपए की राशि देनी होती है और विदेशी फिल्मनिर्माता को इसके लिए 20 डॉलर देने होंगे तथा अधिक जानकारी के लिए आप फेसबुक के ऑफिशियल पेज पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है।