March 29, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

केरल के विज्हिंजम पहुंचा नोरोवायरस

केरल के विज्हिंजम में नोरोवायरस के दो मामले मिलने का मामला सामने आया है। केरल सरकार का कहना है कि राज्य के लोगों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। हमारे स्वास्थ्य विभाग ने स्थिति का आकलन किया है। जिस क्षेत्र में संक्रमण पाया गया है, वहां के नमूने एकत्र कर परीक्षण किया गया है। इसके साथ ही लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीमें मुस्तैदी से लगी हुई हैं। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज का कहना है कि जिन 2 बच्चों में नोरोवायरस पाया गया है फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।मिडडे मील खाने से बिगड़ी बच्चों की तबीयत
केरल के अल्पुज्जा जिले के कायामकुलम प्राइमरी स्कूल में शनिवार को मिडडे मील खाने से 8 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। दरअसल बच्चों ने बासी खाने की शिकायत के चलते तबीयत खराब होने की शिकायत की थी। वहीं इलाज के दौरान दो बच्चों में नोरोवायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद बच्चों के सैंपल जांच के लिए सरकारी लैब में भेजे गए थे। स्वास्थ्य मंत्री की लोगों से अपील है कि वे परेशान न हों और धैर्य का परिचय दें। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि नोरोवायरस का इलाज किया जा सकता है और इसके संक्रमण को भी रोका जा सकता है।नोरोवायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग का मत है कि यह वायरस गंदगी में ही जन्म लेता है। वहीं एक्सपर्ट्स का कहना है कि नोरोवायरस खासकर संक्रमण से और गंदगी से ज्यादा फैलता है। इसलिये इससे बचाव के लिये सफाई का विशेषकर ध्यान रखें। नोरोवायरस लोगों के करीब आने से और उन्हें छूने से फैलता है। नोरोवायरस से गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल बीमारी जन्म लेती है। इससे पेट और आंतों में सूजन आ जाती है और मरीज को गंभीर रूप से उल्टी व दस्त आने लगती है। स्वास्थ्य विभाग के जानकारों का कहना है कि जिस मरीज के पेट में कीड़े हैं, उसके भीतर यह संक्रमण आ सकता है। वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो यह संक्रमण मल व उल्टी से भी काफी हद तक फैलता है।