December 12, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

जसवंत कुमार की आवाज से भोजपुरी फिल्म  #बजरंगी#चलल#अयोध्या  की डबिंग आखिरी दौर में आज पूरी हुई  l


श्री विश्वनाथ फिल्म्स और ओम साई मूवीज के बैनर तले बनी भोजपुरी सिनेमा जगत की अब तक को सबसे खूबसूरत फिल्म “बजरंगी चलल अयोध्या ” की डबिंग आज भोजपुरी के दबंग निर्माता और अभिनेता जसवंत की आवाज से समाप्त की गई l

फिल्म का बैकग्राउंड और डी आई का काम जोर शोर से शुरू कर दिया गया है  l इस फिल्म के निर्माता धर्मेंद्र वर्मा है l और फिल्म के  निर्देशन का कार्यभार  अजय कुमार के  कंधो पर रखा गया है l यह फिल्म संपूर्ण रूप से पारिवारिक के साथ साथ ड्रामा , एक्शन , और फुल कॉमेडी का डोज आप सभी को इस फिल्म में देखने को मिलेगा l इस फिल्म में आप सभी को गणेश सिंह और जसवंत कुमार  हिंदी फिल्म के कादरखान और गोविंदा के जैसी बाप बेटे की जोड़ी में बहुत बड़ा धमाल मचाने वाले है बड़े परदे पर l

आप सभी को बताते चले  “बजरंगी चलल अयोध्या में ” गणेश सिंह का भरपूर कॉमेडी देखने को मिलेगा कॉमेडी से भरपूर यह फिल्म है l जसवंत कुमार पहली बार इस फिल्म में एक पिता के रोलमें नजर आयेंगे  l इस फिल्म को संगीत से सजाया है l, रंजय बावला  गीत दिया है l विक्की राज ने लेखक ,अरविंद ,मारधाड सद्दाम हुसैन , पोस्ट प्रोडक्शन रेड स्टुडियो  , एडिटर आशीष , डी ओ पी कृष्णा इस फिल्म के प्रचारक बृजेश जायसवाल है l इस फिल्म का पोस्टर और ट्रेलर बहुत जल्द आप सभी के बीच लांच किया जायेगा l

इस फिल्म में मुख्यभूमिका निभा रहे है l  गणेश सिंह , प्रतिभा साहू , जसवंत कुमार , अयाज खान , शैलेश राय , शिवा शर्मा और अन्य कलाकार नजर आयेंगे  l