April 19, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का बड़ा कबूलनामा

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कबूल कर लिया है कि उसके गुर्गों ने ही हत्याकांड को अंजाम दिया है. बिश्नोई से पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम नेपाल पहुचीं है, जहां शूटर के छिपे होने की आशंका जताई गई है. बताया गया है कि सिद्धू मूसेवाला को गोली मारने वाले हत्यारे नेपाल भाग गए थे.

बिश्नोई ने पूछताछ में क्या बताया?
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक सभी शूटर्स की पहचान हो चुकी है. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की एक टीम मुजफ्फरनगर भी गई थी. जहां कई जगहों पर छापेमारी की गई. लेकिन पुलिस के हाथ कुछ खास नहीं लगा. अब बिश्नोई से पूछताछ के आधार पर नेपाल में तलाशी की जा रही है. लॉरेंस बिश्नोई ने दिल्ली पुलिस की पूछताछ में हत्याकांड में खुद शामिल होने से तो इनकार किया है, लेकिन इस बात को कबूला है कि गोली चलाने वाले उसके ही गुर्गे थे.

बिश्नोई पर परिवार ने लगाए थे आरोप
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला के परिवार ने हत्या के बाद सबसे पहले लॉरेंस बिश्नोई का नाम लिया था और कहा था कि वही इसके लिए जिम्मेदार है. परिवार ने आरोप लगाया है कि बिश्नोई मूसेवाला से फिरौती की मांग कर रहा था. इसके लिए लगातार मूसेवाला को धमकियां दी जा रही थीं. जिसके बाद पुलिस ने बिश्नोई की रिमांड मांगी और उससे पिछले कुछ दिनों से लगातार पूछताछ की जा रही है.

लॉरेंस बिश्नोई भले ही पिछले कई साल से जेल में बंद है, लेकिन दिल्ली की जेल से ही वो अपना पूरा नेटवर्क चला रहा है. उसके गैंग के गुर्गे बिश्नोई के इशारे पर कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं. उसका इशारा मिलते ही हत्याकांड को अंजाम दे दिया जाता है. बिश्नोई गैंग का नेटवर्क देश के कई राज्यों में फैला है.