March 24, 2023

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

“PM से अनुरोध, हम सभी को एक साथ गिरफ्तार कर लें…”: सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के बचाव में बोले केजरीवाल

नई दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्यमंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) पर लगे आरोपों को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि मेरा प्रधानमंत्री से हाथ जोड़कर अनुरोध है कि एक एक करके जेल में डालने की बजाए आप AAP के सभी मंत्रियों, विधायकों को एक साथ जेल में डाल दीजिए. सभी एजेंसियों को बोल दीजिए कि एक साथ सारी जांच कर लें. आप एक एक मंत्री को गिरफ़्तार करते हैं इससे जनता के कामों में बाधा होती है. बता दें कि सत्येंद्र जैन को ईडी ने कथित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अरेस्ट किया है. इस संबंध में गुरुवार को केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि “मुझे लगता है कि सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को फर्जी मामलों में जेल में डालकर ये लोग दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो अच्छे काम हो रहे हैं उन्हें रोकना चाहते हैं परन्तु चिंता मत कीजिए मैं ऐसा नहीं होने दूंगा. सभी अच्छे काम चलते रहेंगे.”