November 11, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

शास्त्री ने उठाई अजीब मांग, एक साल में खेले जाएं दो IPL, द्विपक्षीय सीरीज कोई नहीं याद रखता

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने सुझाव दिया है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में टी20 फॉर्मेट (T20 Format) में होने वाली द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जानी चाहिए. उनके अनुसार इसे सिर्फ विश्व कप (T20 World Cup) तक ही सीमित रखा जाना चाहिए. उन्होंने यह बता भारत दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज से पहले की. उन्होंने सुझाव दिया कि आईपीएल साल में 2 बार होने चाहिए.

टी20 में काफी द्विपक्षीय क्रिकेट हो रहे
शास्त्री ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा कि टी20 में काफी द्विपक्षीय क्रिकेट हो रहा है. जब मैं भारतीय टीम का कोच था तब भी मैंने यह बात कही थी. आईपीएल के अगले पांच साल के मीडिया और ब्रॉडकास्ट राइट्स जून में बिकेंगे, ऐसे में रवि शास्त्री ने आईपीएल के भविष्य पर कहा, ‘यह भविष्य है. 140 मैचों को 70-70 में बांट दिया जाये और यहां आपको आईपीएल के दो सीजन देखने को मिल सकते हैं.’

यह ओवरडोज नहीं होगा
शास्त्री ने कहा, आप सोच सकते है कि यह अधिक हो जाएग, लेकिन भारत में कुछ भी ओवरडोज ज्यादा नहीं है. मैं बायो-बबल के बाहर लोगों को देख चुका हूं, कोरोना से बाहर आने के बाद पिछले कुछ महीनों में लोगों ने किस तरह इसकी समीक्षा की है और वे इसके हर पल का लुत्फ उठा रहे हैं और इसके खत्म होने पर उन्हें निराशा भी हो रही है.उन्होंने कहा, टी20 क्रिकेट फुटबॉल की तरह होना चाहिए जहां आप सिर्फ विश्व कप खेलते हैं. द्विपक्षीय टूर्नामेंट को कोई याद नहीं रखता.