December 12, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

भारत में फिर मचेगी TikTok की धूम! नए नाम से देश में हो सकती है एंट्री

TikTok लवर्स के लिए खुशखबरी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, टिकटॉक भारत में दोबरा लॉन्च होने वाला है। दरअसल, टिकटॉक की पैरेंट कंपनी बाइटडांस (Bytedance) भारत में वापसी करने के लिए एक नई साझेदारी की तलाश कर रही है। 2020 में भारत में 250 से अधिक ऐप पर भारत सरकार ने बैन लगा दिया था, जिसमें टिकटॉक समेत कई पॉपुलर ऐप जैसे पबजी मोबाइल, अलीबाबा और अन्य शामिल थे।

क्राफ्टन ने भारत में PUBG मोबाइल के रिप्लेसमेंट के रूप में मई 2021 में बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI) की घोषणा की। अब, Bytedance एक नई साझेदारी के साथ भारत में लोकप्रिय टिकटॉक ऐप को वापस लाने की कोशिश कर रही है और कंपनी अपने पूर्व कर्मचारियों को फिर से काम पर रखने और बाजार में फिर से प्रवेश करने की प्लानिंग कर रही है। आइए डिटेल में जानते हैं सबकुछ…

नई ब्रांडिंग के साथ जल्द ही भारत में फिर से एंट्री कर सकता है टिकटॉक?
इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बाइटडांस भारत में साझेदारी के लिए हीरानंदानी ग्रुप के साथ शुरुआती बातचीत कर रही है। हीरानंदानी ग्रुप मुंबई से बाहर स्थित है और यह मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई में प्रोजेक्ट्स के साथ भारत के सबसे बड़े रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक है। रियल एस्टेट की दिग्गज कंपनी Yotta Infrastructure Solutions के तहत डेटा सेंटर का संचालन भी करती है और इसने हाल ही में एक कंज्यूमर सर्विस आर्म Tez Platforms भी लॉन्च किया है और कंपनी के नए बिजनेस में अगले दो-तीन वर्षों में 3,500 करोड़ रुपये तक का निवेश करने की उम्मीद है।