October 8, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

स्मार्टफोन की स्क्रीन लॉक होने पर भी भेजें मैसेज, जानें WhatsApp की यह कमाल ट्रिक

दिग्गज कंपनी एप्पल अपने आईफोन स्मार्टफोन यूजर्स को कई ऐसे फीचर्स देने की कोशिश करती रहती है। आईफोन पर व्हाट्सएप मैसेज का रिप्लाई करने का एक तरीका ऐसा भी है, जो एंड्रॉइड पर नहीं है। इस फीचर के जरिए आप आईफोन की स्क्रीन लॉक होने के बावजूद व्हाट्सएप मैसेज का रिप्लाई कर सकेंगे। आइए जानते हैं यह नया और कमाल का फीचर किस तरह काम करेगा।

बता दें कि व्हाट्सएप पर किसी भी मैसेज का जवाब देने के लिए आपको अपने फोन की स्क्रीन को अनलॉक करना होता है। लेकिन अगर आप एक iPhone यूजर हैं, तो आप स्क्रीन लॉक होने के रिप्लाई दे सकते हैं। हालांकि ध्यान देने वाली बात है कि यह क्विक रिप्लाई फीचर Apple iPhone 6s और नए iPhone मॉडल जैसे iPhone 13, iPhone 12, iPhone 11 के लिए उपलब्ध है। आइए जानते हैं आप कैसे इसका इस्तेमाल कर सकते हैं:
आईफोन पर ऐसे करें स्क्रीन लॉक होने पर भी रिप्लाई
स्क्रीन पर आए व्हाट्सएप नोटिफिकेशन पर टैप करें, या लॉन्ग प्रेस करें।

  1. अपना रिप्लाई टाइप करें और Send पर टैप करें।
  2. बता दें कि इसके लिए आपको सेटिंग्स पर जाकर अपनी हैप्टिक सेटिंग्स को एडजस्ट करना पड़ सकता है। इसके लिए Settings में जाएं, फिर accessibility, फिर touch, और haptic touch में जाकर touch duration पर टैप करें।

इतना ही नहीं, iPhone यूजर्स सिरी को व्हाट्सएप मैसेज भेजने, व्हाट्सएप कॉल करने और आपके मैसेज को जोर से पढ़ने के लिए भी कह सकते हैं। लेकिन ये फीचर सिर्फ iOS 10.3 और उसके बाद के वर्जन पर ही उपलब्ध हैं।

इतना ही नहीं, iPhone यूजर्स सिरी को व्हाट्सएप मैसेज भेजने, व्हाट्सएप कॉल करने और आपके मैसेज को जोर से पढ़ने के लिए भी कह सकते हैं। लेकिन ये फीचर सिर्फ iOS 10.3 और उसके बाद के वर्जन पर ही उपलब्ध हैं।