September 8, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

राजस्थान रॉयल्स की हार पर हरभजन सिंह का बड़ा बयान

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच आईपीएल (IPL) 2022 सीजन का फाइनल खेला गया. इस मैच में गुजरात टाइटंस (GT) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 7 विकेट से हरा दिया. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में गुजरात टाइटंस (GT) ने अपने पहले ही सीजन में चैंपियन बनने का कारनामा कर दिखाया. वहीं, राजस्थान रॉयल्स (RR) दूसरी बार चैंपियन बनने से चूक गई. गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ फाइनल मैच में हार के बाद राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी पर काफी सवाल उठ रहे हैं. अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने बड़ा बयान दिया है. भज्जी का मानना है कि गुजरात टाइटंस (GT) के खि
पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को पहले गेंदबाजी करने का फैसला करना चाहिए था. लेकिन उन्होंने पहले बैटिंग का फैसला किया. पहले बैटिंग करने के फैसले के बाद राजस्थान के बल्लेबाजों ने गलत शॉट खेलकर अपने विकेट गवांए. उन्होंने कहा कि राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बल्लेबाजों को हालात के मुताबिक खेलना चाहिए था. लेकिन वह ऐसा करने में नाकाम रहे. टॉप ऑर्डर के बललेबाज बड़ी साझेदारी नहीं कर पाए. साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम ओपनर जोस बटलर (Jos Buttler) पर कुछ ज्यादा ही निर्भर थी, लेकिन बटलर अच्छा नहीं कर पाए तो बाकी सब नाकाम हो गए.

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज नहीं बना पाए बड़ा स्कोर

इससे पहले अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेले गए इस मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टॉस जीतकर पहले बटिंग करने का फैसला किया. लेकिन सैमसन का यह फैसला गलत साबित हुआ. राजस्थान रॉयल्स (RR) 20 ओवर में 9 विकेट पर महज 130 रन बना सकी. गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने इस लक्ष्य को 18.1 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के ओपनर जोस बटलर (Jos Buttler) को ऑरेंज कैप (Orange Cap) मिला, जबकि युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) को पर्पल कैप मिला.