October 8, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

आईपीएल के 15 साल पूरे होने पर BCCI ने बनाई दुनिया की सबसे बड़ी जर्सी

IPL 2022 का फाइनल मुकाबला राजस्थान और गुजरात के बीच खेला जा रहा है. इस मैच से पहले BCCI ने अपना नाम ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में दर्ज करा लिया है. IPL के 15वें सीजन के फाइनल मुकाबले से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक विशालकाय जर्सी का प्रदर्शन किया गया. ये जर्सी दुनिया की सबसे बड़ी जर्सी है. जिसके बाद ये रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है. ये जर्सी IPL के 15 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बनाई गई थी.

इस दौरान गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच IPL 2022 के फाइनल मैच से पहले क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह और आईपीएल अध्यक्ष बृजेश पटेल ने ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ का सर्टिफिकेट लिया.

बॉलीवुड स्टार्स ने बांधा समां

आईपीएल की क्लोजिंग सेरेमनी में बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों ने परफॉर्म किया. बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह ने अपने डांस से सभी को दीवाना बना दिया था. इनके अलावा मशहूर संगीत निर्देशक एआर रहमान और गायिका नीति मोहन ने अपने सिंगिंग एक्ट से लोगों को दिल जीत लिया.

राजस्थान ने जीता टॉस

फाइनल मुकाबले में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. इस दौरान राजस्थान ने अपनी टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया. जबकि गुजरात ने फाइनल मुकाबले में एक बदलाव किया है. गुजरात की टीम में अल्जारी जोसेफ की जगह लॉकी फर्ग्यूसन की वापसी हुई है.

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (w/c), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेद मैककॉय, युजवेंद्र चहल

गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग इलेवन: रिद्धिमान साहा , शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (सी), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी