September 14, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

अजय देवगन से बेशुमार प्यार करने लगी थीं कंगना रनौत

एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बिंदास और बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं. कंगना अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल कारणों के चलते सुर्ख़ियों में रहती हैं या कहें कंट्रोवर्सी में रहती हैं. यहां हम आपको कंगना से जुड़ी ऐसी ही कुछ कंट्रोवर्सी के बारे में बताएंगे जिसमें बॉलीवुड स्टार अजय देवगन का नाम भी सामने आया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अजय देवगन और कंगना रनौत फिल्म ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई’ की शूटिंग के दौरान काफी करीब आ गए थे. ख़बरों की मानें तो उस समय अजय और कंगना के बीच रोमांस ज़ोरों पर था.

बात यहां तक बढ़ गई थी कि अजय देवगन ने ‘रास्कल’ और ‘तेज़’ जैसी फ़िल्में कंगना को दिलवाने में मदद की थी. कहते हैं कि फिल्म ‘तेज़’ पहले विद्या बालन को ऑफर की गई थी जिसे बाद में कंगना को सिर्फ अजय के कहने पर दे दिया गया था.

हालांकि, अजय और कंगना के रिलेशन में एक समय ऐसा भी आया था जब कंगना, अजय को लेकर ज़रुरत से ज्यादा पजेसिव और इमोशनल होने लगी थीं . कहते हैं इसके बाद से ही अजय देवगन ने एक्ट्रेस से दूरियां बनाना शुरू कर दी थीं और दोनों एक बीच ब्रेकअप हो गया था.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक इंटरव्यू के दौरान अजय पर निशाना साधते हुए कंगना ने यहां तक कहा था कि उन्होंने एक शादीशुदा आदमी के साथ इन्वोल्व होकर बड़ी गलती कर दी थी. क्योंकि दोनों के अफेयर के बारे में सुनकर अजय की पत्नी काजोल के भी कान खड़े हो गए थे.