September 13, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती शो मे बॉलीवुड एक्टर अभय भार्गव ने की शिरकत

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती शो मे बॉलीवुड एक्टर अभय भार्गव ने की शिरकत ये जानकारी देते हुए आर डी डी शो की ऑनर रिड्ज़ ने बताया कि अभय भार्गव इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम है जिन्होंने चाँदनीबार, हला बोल, सत्ता,अजब प्रेम की गजब कहानी जैसी हिट फिल्मों मे काम किया है इसके अलावा, ये है मोहब्बते, कहानी घर घर की, परिचय, बड़े अच्छे लगते है, पवित्र रिश्ता, इत्यादि कई सीरियल मे काम किया है। रिड्ज़ ने बताया कि अभय ने ऑल इंडिया रेडियो के लिए कई प्ले किये और 20 साल तक थिएटर किया और उसके बाद दिल्ली मे वौइस्ग की। रिड्ज़ ने बताया की अभय सिनटा के कोषाध्यक्ष है और सिन्नटा के बारे मे लोगों को बताया और एक्टिंग के टिप्स दिए। रिड्ज़ ने बताया की अभय भार्गव से मिलकर अच्छा लगा और बहुत कुछ सिखने को मिला।