कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती शो मे बॉलीवुड एक्टर अभय भार्गव ने की शिरकत ये जानकारी देते हुए आर डी डी शो की ऑनर रिड्ज़ ने बताया कि अभय भार्गव इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम है जिन्होंने चाँदनीबार, हला बोल, सत्ता,अजब प्रेम की गजब कहानी जैसी हिट फिल्मों मे काम किया है इसके अलावा, ये है मोहब्बते, कहानी घर घर की, परिचय, बड़े अच्छे लगते है, पवित्र रिश्ता, इत्यादि कई सीरियल मे काम किया है। रिड्ज़ ने बताया कि अभय ने ऑल इंडिया रेडियो के लिए कई प्ले किये और 20 साल तक थिएटर किया और उसके बाद दिल्ली मे वौइस्ग की। रिड्ज़ ने बताया की अभय सिनटा के कोषाध्यक्ष है और सिन्नटा के बारे मे लोगों को बताया और एक्टिंग के टिप्स दिए। रिड्ज़ ने बताया की अभय भार्गव से मिलकर अच्छा लगा और बहुत कुछ सिखने को मिला।

More Stories
पृथ्वी दिवस पर भाषण प्रतियोगिता, सोलन की स्वास्तिका ने अंग्रेजी में व शमरोड की सिमरन ने हिंदी में जीता प्रथम पुरस्कार
संभव करेगा युवा संवाद का शंखनाद