October 7, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

अक्षय कुमार की ‘पृथ्वीराज’ का ट्रेलर रिलीज

पिछले काफी समय से अक्षय कुमार के लीड रोल वाली फिल्म ‘पृथ्वीराज’ सुर्खियों में रही है। अब फाइनली इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म भारत के आखिरी हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन और उनकी वीरता की कहानी को बताती है। फिल्म में अक्षय कुमार ने पृथ्वीराज चौहान की भूमिका निभाई है। अक्षय के अलावा फिल्म में संजय दत्त, सोनू सूद, मानव विज और आशुतोष राणा मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म से मिस वर्ल्ड रहीं मानुषी छिल्लर डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म को डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने लिखा और डायरेक्ट किया है। फिल्म के ट्रेलर को देखकर पता चलता है कि फिल्म को बेहद भव्य तरीके से बनाया गया है। पहले ही सीन में अक्षय कुमार अपने पृथ्वीराज चौहान के दबंग अंदाज में नजर आते हैं। अक्षय के अलावा फिल्म में सोनू ने सूद चंद बरदाई, मानुषी छिल्लर ने राजकुमारी संयोगिता और मानव विज ने भारत पर हमला करने वाले सुल्तान मोहम्मद गोरी के किरदार में नजर आ रहे हैं। यशराज प्रॉडक्शंस के बैनर तले बनी यह फिल्म 3 जून 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।