September 9, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

KGF 2 ने दुनियाभर में जमाया भौकाल, कमाई हुई 1100 करोड़ रुपये पार, चौथा शनिवार शानदार

कन्नड़ सुपरस्टार यश की जबर्दस्त हिट फिल्म KGF 2 अपनी रिलीज होने के चौथे हफ्ते में भी धुंआधार कमाई कर रही है। फिल्म रोजाना कमाई के नए रेकॉर्ड बना रही है और अब इसने एक और आंकड़ा पार कर लिया है। KGF 2 ने दुनियाभर में 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनस कर लिया है और अब यह चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। KGF 2 से आगे केवल RRR, बाहुबली 2 और ‘दंगल’ ही हैं।
चौथे शनिवार शानदार कमाई
KGF 2 के सारे वर्जन ने 24वें दिन यानी 7 मई 2022 को दुनियाभर में 8.90 करोड़ रुपये की धमाकेदार कमाई की है। इसके बाद इसकी कमाई का कुल आंकड़ा 1104.73 करोड़ रुपये हो चुका है। घरेलू बॉक्स ऑफिस की बात करें तो वीकेंड पर एक बार फिर शनिवार को फिल्म ने एक बार फिर जोर दिखाते हुए 5.50 करोड़ रुपये की अच्छी कमाई की है जबकि शुक्रवार को यह आंकड़ा 3.75 करोड़ रुपये था। इस तरह फिल्म के हिंदी वर्जन ने कुल 396.80 करोड़ रुपये का बिजनस कर लिया है।बॉक्स ऑफिस पर मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की हॉलिवुड फिल्म ‘डॉक्टर स्ट्रेंज’ के रिलीज होने के बाद KGF 2 की कमाई में अच्छी खासी कमी आई है। हालांकि रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण फिल्म की कमाई अच्छी रहने की उम्मीद है। इस तरह देखा जाए तो फिल्म का हिंदी वर्जन रिलीज के 25वें दिन कमाई में 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकता है।
अभी तक कुछ यूं रही KGF 2 की कमाई
पहले हफ्ते- 262.83 करोड़ रुपये
दूसरे हफ्ते- 77.97 करोड़ रुपये
शुक्रवार- 4 करोड़ रुपये
शनिवार- 7 करोड़ रुपये
रविवार- 9 करोड़ रुपये
सोमवार- 3.50 करोड़ रुपये
मंगलवार- 9 करोड़ रुपये
बुधवार- 8 करोड़ रुपये
गुरुवार- 6.25 करोड़ रुपये
तीसरे हफ्ते की कुल कमाई- 46.75 करोड़ रुपये
चौथे शुक्रवार- 3.75 करोड़ रुपये
चौथे शनिवार- 5.50 करोड़ रुपये
अभी तक की कुल कमाई- 396.80 करोड़ रुपये