बच्चों के वैक्सीनेशन से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. राष्ट्रीय टीकाकरण तकनीकी परामर्श समूह (NTAGI) की स्थायी तकनीकी उप-समिति ने 12 से 17 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए कोविड-19 रोधी राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान में सीरम संस्थान के कोवोवैक्स टीके को शामिल करने की सिफारिश की है. सूत्रों के मुताबिक भारत के औषधि नियामक ने पिछले साल 28 दिसंबर को वयस्कों को आपातकालीन स्थितियों में कोवोवैक्स टीके के सीमित उपयोग के लिए मंजूरी दी थी और 12-17 आयु वर्ग में कुछ शर्तों के साथ नौ मार्च को मंजूरी दी थी.
सूत्रों ने बताया, “एनटीएजीआई के कोविड-19 कार्य समूह ने पहले कोवोवैक्स से संबंधित आंकड़ों की समीक्षा की थी और इसे मंजूरी दी थी. एनटीएजीआई की स्थायी तकनीकी उप-समिति की शुक्रवार को बैठक हुई और उसने सिफारिश की है कि 12-17 वर्ष आयु वर्ग के लिए इस टीके का उपयोग किया जा सकता है.’’
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सरकार और नियामक मामलों के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को हाल ही में एक पत्र लिखकर 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों के टीकाकरण अभियान में कोवोवैक्स को शामिल किए जाने का अनुरोध किया था. भारत में 12-14 वर्ष की आयु के बच्चों का टीकाकरण 16 मार्च से शुरू हआ था.
More Stories
अनुपमा अतुल जी के ग्रांड म्यूजिकल शो के साथ मिस मिसेज एवरग्रीन इंडिया 24 हुआ सम्पन्न
गांधी जयंती पर “महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2024 ‘ का होगा आयोजन मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल)
एक्ट्रेस सपना पटेल को भीम रत्न अवार्ड से नवाजा गया।