सोशल मीडिया (Social Media) पर बेहद एक्टिव रहने वाले टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने सोमवार को Twitter को खरीद लिया. एलन मस्क ने कई बार पहले भी ट्विटर (Twitter) को खरीदने की इच्छा जाहिर की था. एलन मस्क ने ट्विटर बोर्ड को 54.20 डॉलर प्रति शेयर खरीदने का ऑफर दिया था. जिसे बाद में बोर्ड के मेंबर्स ने स्वीकार कर लिया.
पराग अग्रवाल को पद से हटाने की चर्चा
एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के साथ ही 2013 से पब्लिक चल रही कंपनी अब प्राइवेट हाथों में चली जाएगी. एलन मस्क के कंपनी खरीदने के बाद से जिस बात की सबसे ज्यादा अटकले लगाई जा रहा है वह है ट्विटर के मौजूदा CEO पराग अग्रवाल की विदाई. भारतीय मूल के पराग अग्रवाल ने पिछले साल ही नवंबर में Twitter का सीईओ (CEO) बनाया गया था. लेकिन, एलन मस्क के कंपनी को खरीद लेने के बाद से पराग अग्रवाल की कंपनी के CEO पद से विदाई के कयास लगाए जा रहे हैं.
पराग अग्रवाल को पद से हटाने पर देने होंगे इतने रुपये
रिसर्च फर्म Equilar की रिपोर्ट के मुताबिक अगर ट्विटर पराग अग्रवाल को 12 महीने से पहले यानी नवंबर 2022 से पहले हटाता है तो ऐसे में उसे मौजूदा सीईओ को करीब 4.2 करोड़ डॉलर यानी लगभग 321.6 करोड़ रुपये देने होगों.
अप्रैल की शुरुआत में एलन ने खरीदे थे 9.2 प्रतिशत शेयर
आपको बता दें कि अप्रैल महीने की शुरुआत में ही एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के करीब 9.2 प्रतिशत शेयर खरीद लिए थे. इसके बाद से दी ट्विटर का मौजूदा बोर्ड उन्हें ट्विटर पूरा खरीदने से रोकने की कोशिश कर रहा था. 14 अप्रैल को मस्क ने कहा था कि ट्विटर के मौजूदा बोर्ड को उन पर भरोसा नहीं है. इसके बाद एलन मस्क के ट्विटर खरीदने की खबर के बाद से ही यह कयास लगाए जाने लगे कि पराग अग्रवाल की जल्द ही ट्विटर के पद से छुट्टी हो सकती है. लेकिन, आपको बता दें कि फिलहाल ट्विटर ने इस मामले पर कोई सफाई नहीं दी है.
More Stories
आकाश कनोजिया हिंदी ,भोजपुरी , पंजाबी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुके हैं।
मेरे गुरु जी का आशीर्वाद सदा बना रहे – अभिषेक कुमार गौतम मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) –
फिल्म शौर्या का प्रीमीयर सम्पन्न