October 11, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

संगीतकार से नायक बने राजू यादव की हिंदी शॉर्ट फिल्म” स्टूडेंट लव ” ( लव स्टोरी ऑफ स्कूल लाइफ ) का मुहुर्त गोरखपुर में बड़ी धूम धाम से सम्पन्न हुवा


गोरखपुर न्यूज /
सूर्यमुखी फिल्म प्रोडेक्शन के बैनर तले बनी रही हिंदी शॉर्ट फिल्म स्टूडेंट लव का मुहुर्त उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बड़ी धूम धाम से संपन्न किया गया जल्द इस फिल्म की शूटिंग गोरखपुर के विभिन्न लोकेशनों पर की जाएगी

फिल्म के प्रोड्यूसर प्रिंस कुमार कुशवाहा है इस फिल्म के निर्देशन का कार्यभार राज वर्मा। की कंधो पर रखा गया है राज वर्मा एक बहुत ही अच्छे सरल स्वभाव के धनी व्यक्ति है
आपको बता दे इस फिल्म में आप सभी को राजू यादव और साक्षी तिवारी एक साथ पहली बार स्क्रीन पर नजर आने वाले है राजू यादव पहली बार बतौर नायक इस फिल्म में भूमिका निभा रहे है संगीतकार के साथ साथ बहुत ही अच्छे नायक है
इस फिल्म में आप सभी को लव , रोमांस का भरपूर डोज देखने को मिलेगा इस फिल्म की पूरी कहानी बहुत ही साफ सुथरी है जितनी साफ सुथरी कहानी उतनी साफ सुथरी फिल्म का भी निर्माण होगा है / फिल्म के डी ओ पी सुनील सांघवी और गीत दिया है प्रकाश बादरो , साई प्रकाश का है संगीत से सजाया है आडियो लैब गोरखपुर ने कार्यकारी निर्माता यश के आर्य , लेखक प्रेम चंद श्रीवास्तव , एडिटर सुनील मंटो नृत्य राज किशोर शर्मा का है इस फिल्म के पी आर ओ बृजेश जायसवाल है
इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे है राजू यादव और साक्षी तिवारी पनमति शर्मा शैलेश पांडे और अन्य कलाकार नजर आयेंगे