September 14, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

आज दिनांक 22-3-22 को सिल्वर बुलेट प्रोडक्शन ने अपनी पहली प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली मराठी और हरयाणवी फीचर फिल्म की कथा ,पटकथा और सवांद के लिये मुझे अनुबंधित किया ।उसके अलावा आज और भी खुशी का दिन हैं आज ही ओ टी टी चैनल (लडडू)को भी लॉन्च किया आज इस महफ़िल  में कुछ चुनिंदा लोगो ने शिरकत की जिसमे लड्डू चैनल की C E O राव सुल्ताना जी,समद खान, सौम्या वंदित, सुनीता सिंह जी, रिंकू ,शिल्पी ओम , सुनीत राजदान , मैं और आलोक  कुशवाहा जी ने अपनी हाज़री दी । आलोकजी आपकी कंपनी  इन दोनो फिल्मों को प्रोड्यूस भी कर रही है इससे पहले आपने कई सीरियल डायरेक्ट किये है और आपके द्वारा निर्देशित फीचर फ़िल्म वरदानिया ने कई  इंटरनेशनल अवार्ड जीते है  और सबसे बड़ी खुशी की बात ये है कि आज आलोक कुशवाहा जी का जन्मदिन भी है मतलब यू कहिये सोने पे सुहागा आप स्वस्थ रहे और ऐसे ही बड़ी बड़ी अच्छी फिल्में समाज के लिये बनाते रहे यही मनोकामना है ईश्वर से मेरी ।आपने मुझ पर अपना विश्वास जताया बहुत बहुत शुक्रिया। आलोक जी अपनी टीम के साथ  बहुत जल्द लोकेशन के लिये  इलाहाबाद और पुणे कोल्हापुर जाने की तैयारी में है उनके द्वारा दिया अनुबंध पत्र और आलोक कुशवाहा जी के साथ  लिये कुछ चित्र आप सभी के लिये अपना आशीर्वाद बनाये रखे

विनोद शर्मा वत्स