November 20, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

लिट्टी चोखा के लिए प्रदीप के शर्मा को मिला ‘बेस्ट फ़िल्म प्रोड्यूसर इन इन्वेस्टिगेटिव कैटेगरी’


बस्ती : भोजपुरी सिनेमा में ‘शोमैन’ के नाम से मशहूर निर्मता प्रदीप के. शर्मा को इस साल के ‘बेस्ट फ़िल्म निर्माता ‘ के अवार्ड से नवाजा गया है . बस्ती में आयोजित ‘ सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड में फ़िल्म उनकी फिल्म लिट्टी चोखा के लिए शर्मा जी को ये सम्मान दिया गया । इन्वेस्टिगेटिव मूवी की श्रेणी में प्रदीप के शर्मा को बेस्ट फ़िल्म प्रोड्यूसर का अवॉड मिला । आपको बताते चलें कि लिट्टी चोखा को 2020 की सबसे कामयाब फ़िल्म के कई खिताब मिल चुके हैं । ख़ेसारी लाल यादव की मुख्य भूमिका वाली ज़बरदस्त भोजपुरी फ़िल्म ‘लिट्टी चोखा ‘ का निर्माण बाबा मोशन पिक्चर्स में बैनर तले हुआ था जिसके प्रमुख प्रदीप के शर्मा हैं । ये बैनर हिंदी औऱ मराठी के साथ साथ अब तक करीब आधे दर्जन से अधिक भोजपुरी फिल्में बना चुका है । जिनमे डमरू, राजतिलक, लिट्टी चोखा और आशिकी जैसी सुपर डुपर हिट फिल्में शामिल हैं । बस्ती में आयोजत सरस सलिल अवार्ड्स में प्रदीप के शर्मा ने फ़िल्म के कलाकारों के साथ साथ दर्शकों का भी शुक्रिया अदा किया । उन्होंने कहा कि ‘ लोगों के प्यार और आशीर्वाद के बिना ये संभव नहीं था ‘