सेलिब्रिटीज के हाथों सम्मानित हुए वसई महाराष्ट्र के गौरव, किशोर भानुशाली, अनुपना चक्रबर्ती, श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव ने लगाया एंटरटेनमेंट का तड़का।
वसई, मुंबई से गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट – वसई तालुका में पिछले 17 वर्षों से खबरों की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाले वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र खन्ना पत्रकारिता के साथ-साथ सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमो की भी जान माने जाते है। जग जाहिर है कि देवेन्द्र खन्ना वसई की प्रतिभाओं को आगे लाने का काम वर्षो से करते आ रहे है।
देवेन्द्र खन्ना ने 2022 में वी एस नेशन के बैनर तले वसई तालुका को गौरांवित महसूस कराने वाली हस्तियों को सम्मान देने के लिए वसई गौरव अवार्ड का आरंभ किया था, जिसके तहत अलग अलग क्षेत्रों की 30 हस्तियों को इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड से नवाजा जाता है। इसी शो के सीजन 3 का कल सफल आयोजन हुआ। जिसमें जाने माने फिल्म टीवी स्टार किशोर भानुशाली, स्टार गायिका अनुपमा चक्रबर्ती श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव, स्टार बालकलाकार जसलीन सिंह, फिल्म डायरेक्टर नीरज सहाय (द यूपी फाइल्स), हिंदी साऊथ फिल्म स्टार तृष्णा प्रीतम सहित कई सेलीब्रिटी इस अवॉर्ड शो के साक्षी बनें। कार्यक्रम में स्टार गायिका अनुपमा चक्रबर्ती श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव, और किशोर भानुशाली ने अपनी गायिका से लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के दौरान देवेंद्र खन्ना के लिखे गुरुजी के भजन को भी लॉन्च किया गया। इस भजन का ट्रैक राजेश राठौर ने बनाया है और इसे अपनी आवाज दी है अतुल श्रीवास्तव ने सम्मानित हस्तियों की बात करे तो भजन गायक संजय मिश्रा, बिजनेसमैन राजेश अग्रवाल, कथक नृत्यांगना दीपा घोड़गावकर, लिटिल डीजे आरोही, गायिका लारिसा, मेकअप हेयर स्टाइलिश नीलम सिंह, गीतकार मोहन सामंत, नर्स सुजाता टुस्कानो , गजलकारा ज्योती बालिगा राव,समाजसेविका भारती पवार, बबिता छेड़ा, मॉडल अभिनेत्री रेवथी अयर, बिल्डर शहजादा खान, एजुकेशनलिस्ट राहुल सिंह, सहित 30 लोगो को ये अवार्ड दिया गया। इसके अलावा सुशीमाला फाउंडेशन की सदस्य को भी उनके अच्छे काम के लिए सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। पत्रकारों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम का सूत्रसंचालन वरिष्ठ गायिका समाज सेविका रीता इस्सर व संध्या गायकवाड ने किया।
More Stories
आकाश कनोजिया हिंदी ,भोजपुरी , पंजाबी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुके हैं।
मेरे गुरु जी का आशीर्वाद सदा बना रहे – अभिषेक कुमार गौतम मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) –
फिल्म शौर्या का प्रीमीयर सम्पन्न