फेमस कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। उन्होंने बेटे लक्ष्य के जन्म के तीन महीने बाद आखिरकार उसकी पहली झलक फैंस को भी दिखा दी है। दोनों ने हाल ही में यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया और ‘गोले’ की सूरत पूरी दुनिया को दिखाई। अब भारती ने सोशल मीडिया पर अपने लाडले की कुछ और फोटोज शेयर की हैं। दोनों अपने ‘लाल’ को प्यार से गले लगाहरए दिख रहे हैं। इस पोस्ट पर भी फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं।Bharti Singh ने इंस्टाग्राम पर पति हर्ष लिम्बाचिया और बेटे लक्ष्य के साथ नई फोटोज शेयर की हैं। वो बेटे को गले से चिपकाए दिख रही हैं और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया भी स्माइल करते हुए पोज दे रहे हैं।
इसके अलावा भारती (Bharti Singh) ने दो और फोटो शेयर की है। इसमें एक फोटो में हर्ष अपने बेटे लक्ष्य को हाथ में लिए उस पर अपना प्यार उड़ेल रहे हैं। दूसरी फोटो में भारती बेटे को सीने से चिपकाए नजर आ रही हैं। भारती सिंह ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘मिलिये हमारे बेटे लक्ष्य से। गणपति बप्पा मोरिया।’
आपको जानकर खुशी से हैरानी होगी कि भारती को नेशनल लेवल पर तीरंदाजी और पिस्टल निशानेबाजी में भी रैंक मिला है। पर्सनल लाइफ की बात करें तो भारती सिंह ने साल 2017 में हर्ष लिम्बाचिया से शादी की थी। इसी साल 3 अप्रैल को भारती ने बेटे को जन्म दिया था। पहले बेबी ब्वॉय का नाम गोला था, लेकिन बाद में कपल ने बेटे के ऑफिशियल नाम की घोषणा की थी।
More Stories
मुंबई लेट्स विन द हार्ट थियेटर सोसाइटी द्वारा शनिवार को नाटक हन्नु हटेला से लड़की सेट क्यों नहीं होती का मंचन अँधेरी पश्चिम के शाकुंतलम स्टूडियो में किया गया।
आकाश कनोजिया हिंदी ,भोजपुरी , पंजाबी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुके हैं।
मेरे गुरु जी का आशीर्वाद सदा बना रहे – अभिषेक कुमार गौतम मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) –