November 18, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

6 मार्च को होगा वसई में वसई गौरव अवॉर्ड व नारीशक्ति सम्मान

फिल्म रिपोर्टर गिरजाशंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –
वसई (महाराष्ट्र ) समाचार –
वसई तालुका में पिछले 16 वर्षों से खबरों की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाले वसई सत्ता के संपादक देवेंद्र खन्ना पत्रकारिता के साथ-साथ सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमो की भी शान रहे है। जग जाहिर है कि वसई सत्ता वसई की प्रतिभाओं को आगे लाने का काम वर्षो से करता आ रहा है।वसई सत्ता सिंगिंग स्टार डांसिंग स्टार_ जैसे कार्यक्रमों के साथ-साथ महिलाओं को सम्मान देने वाला नारी शक्ति सम्मान व एजुकेशन मेलो का सफल आयोजन कर चुके है। 2021 में एक अलग तरह के एवरग्रीन ब्यूटी कॉन्टेस्ट_ का भी सफल आयोजन वसई सत्ता ने किया। जिसमे 30 से 70 साल तक की महिलाओ ने भाग लिया था। इस शो में किए गए वादे को निभाते हुए इस शो में भाग लेने वाली महिलाओ को देवेंद्र खन्ना ने अलबम & शॉर्ट फिल्म आरोही में भी काम दिया।अब वसई सत्ता जो कि नए साल से वी एस नेशन बन गया है अब 6 मार्च 2022 में वसई तालुका को गौरांवित महसूस कराने वाली हस्तियों को सम्मान देने के लिए वसई गौरव अवार्ड का आरंभ कर रहा है।इस अवॉर्ड शो में जाने माने गीतकार चुनरी फेम सुधाकर शर्मा, ताल साथिया फेम स्टार गायिका शोमा बनर्जी जी,हिंदी साऊथ फिल्म स्टार मानसी प्रीतम, कॉमेडी स्टार जॉनी निर्मल सहित कई सेलेब्रिटी गेस्ट है।जबकि मुख्य अतिथि पुलिस अधिकारी साहब है शो में अवॉर्डी को अवॉर्ड के साथ साथ वसई के गौरव बुक का भी विमोचन भी होगा, जिसमे सभी अवार्डीस का प्रोफाइल इंटरव्यू भी होगा।इस अवॉर्ड में रियल समाज सेवको को , कला संस्कृति क्षेत्र में वसई का नाम रोशन करने वाले पेंटर,कवि, लेखक, पत्रकार, अध्यापक, ऑटोमोबाइल,फैशन डिजाइनर, इंटिरियर डिजाइनर, एक्टर,एक्ट्रेस, डांसर, क्लासिकल डांसर, प्रोड्यूसर, डॉयरेक्टर, सिंगर, आदि को अवॉर्ड दिया जायेगा। इनके अलावा प्रोफेशनल्स अवॉर्ड में इंटीरियर डिजाइनर, फैशन डिजाइनर ( ब्यूटिक ), बॉडी डिजाइनर ( जिम ), हेयर स्टाइलिस्ट, मेकअप आर्टिस्ट, योगा एक्सपर्ट, फूड मेकर ( शेफ ), इवेंट डिजाइनर (शादी पार्टीज ) वेल्थ प्लानर, एजिकेशनलिस्ट, योगा एक्सपर्ट, आदि को भी अवॉर्ड दिए जायेंगे। इस अवॉर्ड शो में महिला दिवस निमित कुछ महिलाओ को नारी शक्ति सम्मान भी दिया जायेगा। यह समारोह वसई पश्चिम स्टेला स्थित ड्रीम एरेना बैंक्वेटस हॉल, नियर केरला कैफे के पास होगा। इस प्रोग्राम में वीएस नेशन के नए सोशल कॉस मिशन क्लॉथ बैग का भी शुभारंभ किया जाएगा।