October 7, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

बिहार के भागलपुर जिले में हुए धमाके में 6 लोगों की मौत

बिहार के भागलपुर जिले में गुरुवर देर रात एक के बाद एक कई धमाकों से पूरा शहर दहल उठा. धमाके की गूंज ऐसी की पूरे शहर में सुनाई दी. बता दें कि इस धमाके में दो से तीन मकानों को नुकसान पहुंचा है. वहीं इस घटना में 12 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जबकि 1 बच्चे समेत 6 लोगों की मौत हो चुकी है. भागलपुर रेंज के डीआईजी सुजीत कुमार ने घटना के कारणों पटाखों और बारूद और देसी बम बनाने को बताया है. घटना भागलपुर कोतवाली थाने से मात्र कुछ ही दूर पर घटी है. इस ब्लास्ट 3 मंजिला मकान ढह गया. वहीं धमाका इतना भीषण था कि आसपास के मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे डीआईजी सुजीत कुमार, डीएम सुब्रत कुमार सेन, एसएसपी बाबू राम भाली पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर मौजूद हैं. घटना स्थल पर फिलहाल मलबा हटाने का काम किया जा रहा है और मलबे में दबे लोगों को निकाला जा रहा है. मरने वालों की बढ़ सकती है संख्या
भागलपुर जिले में हुए इस धमाके में 1 बच्चे समेत कुल 6 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 12 लोग गंभीर रूप से घायल है. इधर घायलों का इलाज जेएलएन अस्पताल मायागंज में कराया जा रहा है. प्रशासन द्वारा कहा जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. इस घटना को लेकर पड़ोसी युवक यूसुफ ने आरोप लगाया कि मकान वाले बम बनाने का धंधा करते हैं. बता दें कि पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट चुकी है.