October 24, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

“Varchasva” बॉलीवुड में ग्रामीण अंचल की पृष्ठभूमि में अपराध और दबंग माफिया की कहानियों ने फ़िल्म मेकर्स को बहुत आकर्षित किया है। गैंग्स ऑफ वासेपुर,  मिर्ज़ापुर,  रक्तांचल को दर्शकों ने बहुत सराहा है। अब कोयले की खान के व्यवसाय में माफिया ताकत और गुटबाज़ी पर आधारित फ़िल्म ‘वर्चस्व एन एब्सोल्यूट पावर’ कुर्ज़ी प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है। फ़िल्म के निर्माता हुसैन कुर्ज़ी हैं। और निर्देशक है मनीष सिंह। फ़िल्म कि शूटिंग झारखंड में 20 अप्रैल से शुरू होगी। मुख्य कलाकार है अक्षय ओबेरॉय, रवि किशन,त्रिधा चौधरी,और मनवीर चौधरी ।