April 19, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

Vodafone ने VI में बढ़ाई हिस्सेदारी, अब 47.61 फीसदी हुआ स्टेक, जानें क्या है कंपनी का प्लान?

ब्रिटेन की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन (Vodafone) ने कर्ज में डूबी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (VI Limited) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 47.61 फीसदी की है. वोडाफोन ने अपनी सहायक कंपनी प्राइम मेटल्स के जरिये यह हिस्सेदारी बढ़ाई है. कंपनी के पास पहले वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (VIL) 44.39 फीसदी हिस्सेदारी थी.

कंपनी ने दी शेयर बाजार को जानकारी
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘प्राइम मेटल्स लिमिटेड (PML) के पास वोडाफोन आइडिया लिमिटेड की इक्विटी शेयर पूंजी का 7.61 फीसदी हिस्सा या 2,18,55,26,081 इक्विटी शेयर थे. पीएमएल ने एक तरजीही निर्गम के तहत कंपनी के 570,958,646 इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण किया है.’’

4,500 करोड़ रुपये जुटाएंगे
आपको बता दें इससे पहले बृहस्पतिवार को वोडाफोन आइडिया के निदेशक मंडल ने करीब 4,500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 338.3 करोड़ शेयर तीन प्रवर्तक समूह की इकाइयों… यूरो पैसेफिक सिक्योरिटीज, प्राइम मेटल्स और ओरियाना इनवेस्टमेंट्स… को आवंटित करने की मंजूरी दी थी. इन इकाइयों को ये शेयर 13.30 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आवंटित किए जाएंगे.

पहले बोर्ड ने 14,500 करोड़ जुटाने की दी थी मंजूरी
आपको बता दें इससे पहले बोर्ड ने 14,500 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी थी. वोडाफोन आइडिया में अपने प्रमोटरों- आदित्य बिड़ला ग्रुप (Aditya Birla group) और वोडाफोन इंक (Vodafone Inc) को प्रेफरेंशियल शेयर जारी कर 4,500 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बनाया था.