November 17, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

 देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1421 नए केस दर्ज, 149 लोगों की मौत

देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के नए मामलों में आज भी गिरावट दर्ज की गई है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1421 नए केस सामने आए हैं और 149 लोगों की मौत (Covid Deaths) हो गई. कल कोरोना के 1660 केस दर्ज किए गए थे. देश में अबतक कोरोना के 4 करोड़ 30 लाख 19 हजार 453 मामले सामने आ चुके हैं. जानिए देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.

सक्रिय मामले: 16,187 कुल रिकवरी: 4,24,82,262 कुल मौतें: 5,21,004 कुल वैक्सीनेशन: 1,83,20,10,030

एक्टिव केस घटकर 16 हजार 187 हुए

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, कल देश में 1 हजार 826 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 16 हजार 187 हो गई है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 21 हजार 4 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 4 करोड़ 24 लाख 82 हजार 262 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों (Corona Vaccine) की 13 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 29 लाख 90 हजार 658 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 183 करोड़ 20 लाख 10 हजार 30 डोज़ दी जा चुकी हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, स्वास्थ्यकर्मियों, कोरोना योद्धाओं और 60 साल से ज्यादा आयु वाले अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को 2 करोड़ से ज्यादा (2,25,55,815) एहतियाती टीके लगाए गए हैं. देश में कोविड रोधी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी, 2021 से शुरू हुआ और पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया. वहीं, कोरोना योद्धाओं के लिए टीकाकरण अभियान दो फरवरी से शुरू हुआ था.