December 4, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

हिमाचल शिमला की बेटी रिड्ज़ डाइम डैरल (रीटा) को शक्ति रत्न पुरस्कार, इंटरनेशनल वीमेन आइकॉन अवार्ड एंड इंस्पिरेशनल वीमेन अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया


रिड्ज़ उर्फ़ रीटा तहसील ठियोग के ग्राम पंचायत सतोग (नहोग) की रहने वाली है जो की एक एक्टर, गिटारिस्ट और एंकर है। रीटा मे बचपन से ही जनून था कुछ नया करने का काफी परिस्थितिया आई और उसका डट कर सामना किया और लाखों लोगों की प्रेरणा बनी।कोविड के दौरान जब रिड्ज़ मुम्बई से अपने पैतृक गांव नहोग आई तो 14 दिन तक क्वेरनटाइन रही और रिड्ज़ ने 17th जून 2020 मे एक शो की शुरुआत की द आर डी डी शो कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती जो की आज एक ब्रैंड शो बन गया है। और 700 एपिसोडस कर चूका है और आगे भी अच्छा चल रहा है जो की अपने आप मे एक मिसाल है। कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती ऑनलाइन शो भारत मे ही नहीं बल्कि विदेशों मे भी काफी लोकप्रिय बन गया है और दिन प्रतिदिन ऊँचाइयाँ छूता जा रहा है जंहा करोना काल मे लोग डिप्रेशन मे चले गये थे वंहा शिमला की बेटी रिड्ज़ डाइम डैरल (रीटा) ने लोगों को मोटीवेट किया, रीटा ने ठाना की हमें एक ऐसा मिशन चलना चाहिए की लोग डिप्रेशन से बहार आ सके और रीटा ने द आर डी डी शो के माध्यम से लाखों लोगों को मोटीवेट किया कई लोगों ने डिप्रेशन की दवाइयां छोड़ दी और कई लोगों ने रिड्ज़ डाइम से प्रेरित हो के भारत मे ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया अमेरिका कनाडा इत्यादि कई देशों मे अपने शो आरंभ किये । द आर डी डी शो भारत का ही नहीं बल्कि विश्व का पहला ऐसा शो जिसने वर्ल्ड रिकॉर्ड और नेशनल रिकॉर्ड बनाया जिसमें बॉलीवुड और हॉलीवुड की महान हस्तियों ने शिरकत की पदमश्री से लेकर इंटरनेशनल अवार्ड विजेता टीवी इंडस्ट्री, बॉलीवुड & हॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर, सिंगर,एक्टर, कास्टिंग डायरेक्टर, सोशल वर्कर, राजनीतिविशेषज्ञ, खेल, डॉक्टर, आर्मी ऑफिसर,मोटिवेशन स्पीकर इत्यादि हर क्षेत्र से लोगों ने शिरकत की और करोना के प्रति लोगों को जागरूक किया।हाल ही मे अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर रीटा को मुम्बई मे शक्ति रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया जो की बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर टी आर पी किंग प्रख्यात रंजन कुमार सिंह ने सम्मानित किया, इसके अलावा इंटरनेशनल वीमेन आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया जो की हिमाचल शिमला से एक ही लड़की थी और इसके अलावा इंस्पिरेशनल वीमेन अवार्ड से सम्मानित किया गया जो दिल्ली मे हुआ था ये अवार्ड पूर्व सदस्य राष्ट्रीय महिला आयोग श्रीमती चंद्रमुखी देवी जी द्वारा दिया गया इसके अलावा रीटा ने कई अवार्ड प्राप्त किये है जैसे की साहित्योदय नारी सम्मान, साहित्योदय स्वच्छता सम्मान, बेस्ट वीडियो ऑफ़ ईयर अवार्ड, एक्सक्लुसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड, ओ एम जी बुक ऑफ़ रिकॉर्ड,एक्सक्लुसिव शाइन अवार्ड एंड बलिसफुल्ल एक्सीलेंस अवार्ड, इंटरनेशनल आइकॉन इत्यादि कई अवार्ड मिले है।