पाकिस्तान (Pakistan) के कराची (Karachi) में उस समय बवाल और जमकर तोड़फोड़ हुई जब स्टार सिटी मॉल (Star City Mall) में सैमसंग कंपनी (Samsung Company) के कर्मचारियों पर ईश निंदा (Blasphemy) करने का आरोप लगा. इस मामले में पुलिस ने कंपनी के 27 कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया है. आरोप है कि कराची के स्टार सिटी मॉल में एक वाईफाई डिवाइस (Wifi Device) इंस्टॉल किया गया था इससे कथित तौर पर ईश निंदा की गई.
डॉन न्यूज पेपर में छपी खबर के मुताबिक कराची पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए सभी वाई फाई को बंद करा दिया है. साथ ही पुलिस ने उस डिवाइस को भी जब्त कर लिया है जिससे ईश निंदा की गई. मामले पर सैमसंग कंपनी ने माफी मांगी है और कहा कि कंपनी ने धार्मिक मामलों पर तटस्थता बनाए रखी है.
More Stories
मुंबई लेट्स विन द हार्ट थियेटर सोसाइटी द्वारा शनिवार को नाटक हन्नु हटेला से लड़की सेट क्यों नहीं होती का मंचन अँधेरी पश्चिम के शाकुंतलम स्टूडियो में किया गया।
आकाश कनोजिया हिंदी ,भोजपुरी , पंजाबी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुके हैं।
मेरे गुरु जी का आशीर्वाद सदा बना रहे – अभिषेक कुमार गौतम मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) –