April 19, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

नुपूर शर्मा के समर्थन में 8 साल के बच्चे ने किया पोस्ट, दुकान में घुसकर पिता की हत्या

राजस्थान के उदयपुर में मंगलवार को एक दुकानदार की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। हत्यारों ने माहौल खराब करने के लिए हत्या की वारदात का लाइव वीडियो और इसके बाद भड़काऊ बयान वाला वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। नुपूर शर्मा के समर्थन में दुकानदार के 8 वर्षीय बेटे ने गलती से मोबाइल पर पोस्ट शेयर कर दिया था। युवक की हत्या के बाद शहर में तनाव के हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा, ‘उदयपुर में युवक की जघन्य हत्या की भर्त्सना करता हूं। इस घटना में शामिल सभी अपराधियों कठोर कार्रवाई की जाएगी एवं पुलिस अपराध की पूरी तह तक जाएगी। मैं सभी पक्षों से शान्ति बनाए रखने की अपील करता हूं। ऐसे जघन्य अपराध में लिप्त हर व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।’ गहलोत ने शांति बनाए रखने और वीडियो वायरल नहीं करने की अपील भी की। उन्होंने कहा, ‘मैं सभी से अपील करता हूं कि इस घटना का वीडियो शेयर कर माहौल खराब करने का प्रयास ना करें। वीडियो शेयर करने से अपराधी का समाज में घृणा फैलाने का उद्देश्य सफल होगा।’युवक की हत्या का यह मामला उदयपुर शहर के धानमंडी थाना क्षेत्र के मालदास स्ट्रीट का है। यहां दो से तीन लोगों ने एक युवक की दिनदहाड़े हत्या कर दी। दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद धानमंडी और घंटाघर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। जानकारी के अनुसार मृतक कन्हैयालाल के आठ साल के बेटे ने उसके मोबाइल से नुपूर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी थी। हांलाकि इसके बाद धानमंडी थाना पुलिस ने कन्हैयालाल को गिरफ्तार किया था। इसके बावजूद कुछ लोग कन्हैयालाल को लगातार धमकी दे रहे थे और मंगलवार को मौका पाकर धारधार हथियार से हमला किया और कन्हैयालाल की हत्या कर दी।