पैगंबर विवाद के बाद देश के अलग-अलग राज्यों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। शुक्रवार की नमाज के बाद दिल्ली के जामा मस्जिद, यूपी में प्रयागराज, सहारनपुर के साथ ही झारखंड के रांची में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस बनाम बीजेपी देखने को मिल रहा है। राज्यों में तनाव के बीच दूसरे दिन पुलिस बल अलर्ट पर हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि प्रदेश में कानून और व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। राज्य के अलग-अलग हिस्सों में 10 जून (शुक्रवार) को जुमे की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर रविवार सुबह 8 बजे तक कुल 304 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। यूपी के एडीजी कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि इस मामले में अब तक प्रयागराज से 91, सहारनपुर से 71, हाथरस से 51, मुरादाबाद से 34, फिरोजाबाद से 15 और अंबेडकरनगर से 34 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। प्रशांत कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में 13 एफआईआर दर्ज की है।
More Stories
आकाश कनोजिया हिंदी ,भोजपुरी , पंजाबी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुके हैं।
मेरे गुरु जी का आशीर्वाद सदा बना रहे – अभिषेक कुमार गौतम मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) –
फिल्म शौर्या का प्रीमीयर सम्पन्न