December 3, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

लाइब्रेरी साइंस में भी बनाया जा सकता है शानदार करियर

अगर आपने 12वीं क्लास पास कर ली है और सोच रहे हैं कि क्या कोर्स करना चाहिए. तो आप लाइब्रेरी साइंस (Library Science) में एक शानदार करियर बना सकते हैं. लाइब्रेरी साइंस में कोर्स (Library Science Course) करने के बाद आप सरकारी व प्राइवेट दोनों नौकरी पा सकते हैं. आजकल तो कॉरपोरेट सेक्टर में भी लाइब्रेरी की डिमांड बढ़ गई है. बदलते दौर के साथ अब डिजिटल लाइब्रेरी का चलन भी तेजी से बढ़ गया है.

लाइब्रेरी साइंस में कोर्स
अगर आप इस क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो आपको कंप्यूटर की अच्छी जानकारी होनी चाहिए. क्योंकि अब सभी प्रकार के रिकार्ड्स डिजिटल तरीके से रखे जाते हैं. यदि आप लाइब्रेरी साइंस में भविष्य बनाना चाहते हैं तो आप डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं. इन कोर्स को करने के लिए छात्र को 12वीं पास होना चाहिए. अगर आपको इस विषय में बैचलर डिग्री हासिल करनी है तो आपका ग्रेजुएट होना जरूरी है. ग्रेजुएशन के बाद आप 1 वर्ष की अवधि बैचलर इन लाइब्रेरी साइंस या बैचलर इन लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस कोर्स कर सकते हैं. बैचलर कोर्स की डिग्री हासिल करने के बाद छात्र लाइब्रेरी साइंस में मास्टर्स भी कर सकते हैं। ये कोर्स भी एक वर्ष की अवधि का होता है. इसके अलावा अगर आपकी रूचि पढ़ाने में है तो आप पीएचडी कर सकते हैं.
यहां है नौकरी के अवसर
इन कोर्स को करने के बाद छात्र-छात्राएं जूनियर लाइब्रेरियन, सहायक लाइब्रेरियन, डिप्टी लाइब्रेरियन, लाइब्रेरियन, लाइब्रेरी अटेंडेंट, पुस्तकालय सहायक, शोधकर्ता व वैज्ञानिक, सलाहकार, तकनीकी सहायक, अभिलेख प्रबंधक आदि पदों पर कार्य कर सकते हैं.

ये बोले एक्सपर्ट्स
मंगलायतन विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर/लाइब्रेरियन डॉ. अशोक कुमार उपाध्याय ने बताया कि लाइब्रेरी का क्षेत्र काफी बड़ा है. छात्र इसमें बेहद शानदार करियर बना सकते हैं. उन्होंने बताया कि बी.लिब कोर्स करने के बाद प्राइवेट सेक्टर में फ्रेशर की शुरुआत 20-30 हजार रुपये प्रतिमाह से होती है. वहीं, एम. लिब करने के बाद फ्रेशर की शुरुआत 25-35 हजार से होती है. जिसके बाद अनुभव के आधार पर सैलरी बढ़ती रहती है.