October 25, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने करीना कपूर पर किया बॉडी शेमिंग कमेंट, कहा- ‘अब तो वो मोटी हो गई हैं’

बॉलीवुड सितारों के फैन्स केवल देश में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी लाखों हैं। इस बीच अब एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस हीरा मानी (Hira Mani) का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह करीना कपूर को बॉडी शेम करते हुए कमेंट कर रही हैं। हीरा मानी के इस बयान को लेकर उनकी जमकर आलोचना की जा रही है। फैन्स को उनका ये बयान बिल्कुल रास नहीं आया। हीरा यही नहीं रुकती वह कहती हैं कि ऐसे पतियों के ताने काम के होते हैं जो अपनी पत्नियों के वजन को लेकर कमेंट करते हैं। इससे पत्नियां अपना वजन कम कर लेती हैं।

दरअसल हीरा और उनके पति एक पाकिस्तानी टीवी चैनल को इंटरव्यू दे रही थे तभी उन्होंने ये बातें कहीं। हीरा अपनी वेट लॉस जर्नी के बारे में बता रही होती हैं कि कैसे उनके पति बॉलीवुड एक्ट्रेस का नाम लेकर उन्हें ताना मारते थे। हीरा ने कहा, ‘इस दफा जब मैंने वजन कम किया तो मेरे पास कोई ट्रेनर नहीं था। इसने मेरा जो वजन कम कराया है वह पिछले जितने भी ट्रेनर थे वो कम नहीं करा पाए क्योंकि मेरा वजन काफी बढ़ गया था। मेरा वजन हो गया था 64 किलो। इसने कहा चलो बेटा…।‘

आगे हीरा कहती हैं, ‘मैंने अपना ड्रामा देखा तो मुझे लगा यार ये कौन है आंटी बड़ी सी। तो मानी ने कहा, चलो मैं तुम्हें भगाता हूं। इसने मेरा वजन 10 किलो 3 महीने में कम कराया, जो कोई ट्रेनर नहीं करा पाया, मेरे मियां ने कर दिखाया। ये मुझे इतने ताने देता है, वो देखो कटरीना को, वो देखो करीना को… अब तो करीना मोटी हो गई है, वो देखो दीपिका को… मैं कहती हूं कि मैं दीपिका नहीं हूं। मेरे बच्चे हैं दो। मुझे लगता है ताने देने वाले शौहर ठीक होते हैं वजन कम कर लेती हैं औरतें।‘