94वें एकेडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर रविवार 27 मार्च को कैलिफोर्निया स्थित लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में हुए. भारत में ऑस्कर का प्रसारण 28 मार्च सुबह साढ़े 5 बजे से जारी है. इस साल प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो के होस्ट Regina Hall, Amy Schumer, Wanda Skye हैं. अवॉर्ड सेरेमनी में युद्ध की मार झेल रहे यूक्रेन में जान गंवा चुके लोगों के लिए दो मिनट का मौन रखा गया और साथ ही अपील की गई कि जो मदद करने के काबिल हैं, वो आगे आएं और यूक्रेन को अपना समर्थन दें.
Jessica Chastian बनीं बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड
The Eyes of Tammy Faye मूवी के लिए Jessica Chastain बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड दिया गया है.
Will Smith बने बेस्ट एक्टर
Will Smith फिल्म King Richard के लिए बेस्ट एक्टर चुने गए. अवॉर्ड लेते वक्त विल रो पड़े और पूरी टीम को धन्यवाद कहा. उन्होंने Chris Rock को स्टेज पर मुक्का मारने के लिए सॉरी भी कहा.
CODA बनी बेस्ट पिक्चर
इस साल बेस्ट पिक्चर कैटेगरी में ‘CODA’ ने अवॉर्ड अपने नाम किया. फाइनल अवॉर्ड Lady Gaga ने प्रजेंट किया.
More Stories
आकाश कनोजिया हिंदी ,भोजपुरी , पंजाबी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुके हैं।
मेरे गुरु जी का आशीर्वाद सदा बना रहे – अभिषेक कुमार गौतम मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) –
फिल्म शौर्या का प्रीमीयर सम्पन्न