May 18, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

Delta+Omicron: अच्छी तरह जान लें इस घातक कॉम्बिनेशन के लक्षण

कोरोना वायरस महामारी का खतरा अभी टला नहीं है। अमेरिका और ब्रिटेन सहित यूरोप और एशिया के कई देशों में कोरोना के नए मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। बताया जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर में कोहराम मचाने वाला ओमीक्रोन वेरिएंट अपने कई नए सबवेरिएंट के साथ लौटकर आ।या है और तेजी से फैल रहा है। इतना ही नहीं, ओमीक्रोन अब डेल्टा के साथ भी जुड़ गया है और एक अलग कॉम्बिनेशन बनाकर हमला कर रहा है।

फिलाहल सबसे ज्यादा बुरे हालात ओमीक्रोन के सबवेरिएंट बीए.2 के कारण बने हुए हैं क्योंकि इसमें तेजी से फैलने की क्षमता है। इधर ओमीक्रोन और डेल्टा कॉम्बिनेशन भी तेजी से बढ़ रहा है। इसे देखते हुए तमाम एक्सपर्ट्स कोरोना की चौथी की आशंका जाता रहे हैं।
इस कॉम्बिनेशन को डेल्टाक्रोन (Deltacron) का नाम दिया गया है। यह हाइब्रिड स्ट्रेन साउथ कोरिया सहित कई देशों में नए मामले बढ़ने और मृत्यु दर को बढ़ाने की वजह बन रहा है। चलिए जानते हैं यह हाइब्रिड स्ट्रेन क्या है, इसके लक्षण क्या हैं और क्या यह कोरोना की चौथी लहर का कारण बन सकता है।