टीकाकरण पर भारत के टॉप ग्रुप एनटीएजीआई ने कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज के बीच के गैप को कम करने की सिफारिश की है. कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज के बीच गैप इस वक्त 12-16 सप्ताह है, जिसे अब घटाकर 8-16 करने की सिफारिश की गई है. वैक्सीनेशन पर एनटीएजीआई (National Technical Advisory Group on Immunisation) ने अभी तक भारत बायोटेक की कोवैक्सिन की डोज के बीच बदलाव को लेकर कोई सुझाव नहीं दिया है. इसके तरह वैक्सीन की दूसरी डोज पहली डोज के 28 दिन के बाद दी जाती है.
राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत कोविशील्ड की सिफारिश को अभी लागू किया जाना बाकी है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक “एनटीएजीआई की नवीनतम सिफारिश प्रोग्रामेटिक डेटा से प्राप्त हालिया वैश्विक साइंटिफिक सबूतों पर आधारित है.” इसके मुताबिक जब कोविशील्ड की दूसरी डोज आठ सप्ताह बाद दी जाती है तो शख्स में एंटीबॉडी प्रतिक्रिया करीब 12 से 16 सप्ताह के अंतराल पर प्रशासित होने के बराबर ही होती है.”
सूत्र ने कहा कि इस निर्णय से कई देशों में बढ़ते मामलों के बीच बचे हुए व्यक्तियों को कोविशील्ड की दूसरी डोज जल्द देने में मदद मिलेगी. सरकार ने 13 मई, 2021 को एनटीएजीआई की सिफारिशों के आधार पर कोविशील्ड वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज के बीच के अंतर को 6-8 सप्ताह से बढ़ाकर 12-16 सप्ताह कर दिया था. एनटीएजीआई देश में वैक्सीन-रोकथाम योग्य बीमारियों के प्रभावी नियंत्रण के लिए टीकाकरण सेवाओं पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को मार्गदर्शन और सलाह प्रदान करता है.
More Stories
मुंबई लेट्स विन द हार्ट थियेटर सोसाइटी द्वारा शनिवार को नाटक हन्नु हटेला से लड़की सेट क्यों नहीं होती का मंचन अँधेरी पश्चिम के शाकुंतलम स्टूडियो में किया गया।
आकाश कनोजिया हिंदी ,भोजपुरी , पंजाबी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुके हैं।
मेरे गुरु जी का आशीर्वाद सदा बना रहे – अभिषेक कुमार गौतम मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) –