November 28, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

अदिति सिंह की एंट्री बॉलीवुड मे साइन केयर प्रोडक्शन ने दिया बॉलीवुड हिंदी फिल्म ब्रेक

अदिति सिंह की एंट्री बॉलीवुड मे साइन केयर प्रोडक्शन ने दिया बॉलीवुड हिंदी फिल्म ब्रेक
गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –
एक्ट्रेस अदिति सिंह ने बताया कि मैं उत्तर प्रदेश बनारस की रहने वाली एक साधारण लड़की हूँ। मुझे मॉडलिंग एक्टिंग का शौक है। मेरी लंबाई पांच फीट छह इंच है। मुझे हिन्दी गुजराती भोजपुरी भाषा का ज्ञान है। मॉडलिंग मे मैंने प्रिंट शूट सुहानी साड़ी वालो का किया हुआ है। गुजराती फिल्म एल्बम मे काम किया हुआ है। गुजराती फिल्म का नाम है साजन थारा प्रेम नी और ओडनी व नास्तिक गुजराती एलबम गुजरात नोगाडियो, राधा का मिस कॉल, भोजपुरी फिल्म गैंग ऑफ सिवान, एलबम रक्षा बंधन, दीपक जी के साथ एक फिल्म अभी एडिटिंग पर है जिसका नाम बंजारण एक होरर फिल्म है। टी सीरीज का हिंदी एल्बम आई लव यू किया हुआ है। और अब मैं साइन केयर प्रोडक्शन की हिन्दी बॉलीवुड फिल्म तेरी तलाश में मुख्य भूमिका मे कर सकती हूँ। जिसके निर्देशक प्रवीण कुमार है। जिन्होंने इस फिल्म से पहले बहुत बॉलीवुड फिल्म बनाई है। रियली मैं दीवाना हो गया, जय काली, डांस इज़ किंग, हाल मे ही 01 मार्च 2024 को रिलीज़ हुई फिल्म 2019 जस्ट लाइफ टू स्टेप्स अवे, आदि फिल्म का निर्माण किया हुआ है प्रवीण जी अपने स्वभाव से एक अच्छे निर्देशक के साथ अच्छे इंसान भी है वो नये कलाकारों मे अपने प्रोडक्शन मे काम देते है। और कुछ मांग भी नही होती उनकी। हाँ एक बात उनकी ज्यादा अच्छी लगी। समय से जो कलाकार काम नही करेगा। उनको वो फिल्म से बाहर कर देते है मैंने मीडिया प्रभारी श्री गिरजा शंकर जो को ये सब बात एक इंटरव्यू के माध्यम से बताई है। मैं और साइन केयर प्रोडक्शन की तरफ से सभी देशवासियों को होली की शुभकामनाये देती हूँ। और अपनी मीडिया का बहुत धन्यवाद करते हुये। आगे बढ़ने की कामना करती हूँ।