पिंक रोजेस नारी शक्ति सम्मान 2024, ब्राइड ग्रूम रनवे रंग बरसे का आयोजन 17 मार्च कोलकाता में होने जा रहा है।
गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –
इंटरनेशनल विमेंस डे के शुभ अवसर पर हर साल की भांति पिंक रोजेस एंटरटेनमेट सम्मान करने जा रहा है ऐसी महिलाओं को जिन्होंने न खुद अपने बल बूते पे अपनी पहचान बनाई हो बल्कि हर चुनौती का सामना कर के समाज में और भी महिलाओं और लोगों की मदद करती आ रही हों, लोगों के लिए एक प्रेरणा हो। और इस पिंक रोजेस एंटरटेनमेंट की तरफ से की जा नारी शक्ति सम्मान के लिए आवेदन नॉमिनेशन फ्री है। आवेदन की आखरी तिथि 10th मार्च 2024 है। पिंक रोजेस इंटरटेनमेंट की डायरेक्टर हिना कौसर (मिसेज एशिया विनर, इंटरनेशनल मॉडल, एक्टर, समाज सेविका) का मानना है आज की महिला निर्भर नहीं हैं. वह हर मामले में आत्मनिर्भर और स्वतंत्र हैं और पुरुषों के बराबर सब कुछ करने में सक्षम भी हैं. हमें महिलाओं का सम्मान जेंडर के कारण नहीं, बल्कि स्वयं की पहचान के लिए करना होगा. हमें यह स्वीकार करना होगा कि घर और समाज की बेहतरी के लिए पुरुष और महिला दोनों समान रूप से योगदान करते हैं. यह जीवन को लाने वाली महिला है। हर महिला विशेष होती है, चाहे वह घर पर हो या ऑफिस में। हमारे समाज में कई ऐसी भी महिलाएं हैं जो अपनी जीवन में न जाने कितनी परेशानियों का सामना कर के समाज के लिए लोगों के लिए सेवा करती हैं, लेकिन वो चार दिवारी में छिप कर रह जाती हैं, और हम ऐसी महिलाओं को भी सम्मान देकर उनके हौसला को बढ़ा कर उनको समाज में एक पहचान दिलाना चाहती हूं, और जिसे देखकर और भी महिलाएं जागरूक हों। ईस कार्यक्रम को और रोचक बनाने के लिए विमेंस डे स्पेशल महिलाओं ने ब्राइड ग्रूम रनवे का आयोजन होली थीम रंग बरसे के साथ रखा है। और भी कई दिलचस्प कार्यक्रम संगीत के भी कार्यकर्म देखने और सुनने को मिलेंगे। इस ब्राइड ग्रूम रनवे में भी महिला पुरुष, बालिका शामिल हो सकते हैं। Age की कोई सीमा नहीं रखी है। इस कार्यक्रम का सभी हिस्सा बन सकते हैं।
More Stories
आकाश कनोजिया हिंदी ,भोजपुरी , पंजाबी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुके हैं।
मेरे गुरु जी का आशीर्वाद सदा बना रहे – अभिषेक कुमार गौतम मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) –
फिल्म शौर्या का प्रीमीयर सम्पन्न